अगर इस होली में आप टैटू बनवा रहे तो हो जाए सावधान, नहीं तो थोड़ी सी चूक आप…

मेरठ। आजकल टैटू बनवाना एक फैशन सा बन गया है। लेकिन इस फैशन को भी अगर बिना सोचे समझे किसी भी समय अपनाया जाए तो इसके नुकसान भी हो सकते हैं। वो भी ऐसे नुकसान जो शरीर के लिए काफी गंभीर समस्या पैदा कर सकते हैं। खासकर होली के समय तो टैटू बिल्कुल भी नहीं बनवाने चाहिए। इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज और जम्मू काश्मीर के प्रसिद्ध टैटू एक्सपर्ट मुबाशीर बशीर बेग बताते हैं कि होली के दिनों में तरह तरह के रंगों का प्रयोग किया जाता है। जिनमें केमिकल भी मिले हो सकते हैं। ऐसे में वो टैटू वाली जगह पर त्वचा को भी नुकसान पहुँचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि टैटू बनाते समय जो कैमेकिल का प्रयोग रंगों में किया जाता है वो प्राकृतिक और ऑर्गनिक होते हैं। लेकिन होली के मौके पर जिन रंगों को खेलने में प्रयोग होता है वो केमिकल युक्त होते हैं। जो टैटू वाली जगह पर लगने के बाद उसको निष्प्रभावी कर सकते हैं। मुबाशीर बशीर बेग ने बताया कि इसलिए होली के मौके पर टैटू प्रेमियों को इसको बनवाने से बचना चाहिए।

उन्होंंने बताया कि बॉडी पर टैटू होली के समय नहीं बनवाना चाहिए। क्योंकि इन दिनों में लोग शराब या अल्कोहल का सेवन करते हैं। टैटू बनवाने के दौरान खून बहने का खतरा पहले से कहीं ज्यादा हो सकता है। टैटू बनवाने के लिए कम से कम एक हफ्ते पहले से जमकर पानी पीना चाहिए। मुबाशीर बशीर बेग का मानना है कि इस दौरान कम से कम दो लीटर पानी रोज पीना चाहिए। उन्होंने बताया कि टैटू बनवाने के लिए जाने से पहले हमेशा पेट भरकर खाना खाना चाहिए। होली रंगों का त्यौहार है। ऐसे में रंगों से त्वचा को एलर्जी होती है। टैटू को स्किन इंफेक्शन आसानी से अपनी चपेट में ले लेते हैं। इंफेक्शन से बचाने के लिए अक्सर इन्हें पट्टी, बैंडेज या क्लिंग रैप से कवर कर दिया जाता है। इसलिए भी होली पर अक्सर टैटू नहीं बनवाना चाहिए।

मुबाशीर बशीर बेग एक फास्टेस्ट टैटू आर्टिस्ट हैं और उनका टैटू स्टूडियो श्रीनगर में हैं। इनसे फुटबाल खिलाड़ी से लेकर कई दिग्गज फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री भी टैटू बनवा चुके हैं। देश का एकमात्र बाड़ी पियरसन और टैटू स्टूडियो घाटी में इन्होंने ही खोला था। टैटू एक्सपर्टस मुबाशीर बशीर बेग ने युवाओं से होली पर टैटू नहीं बनवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि होली के मौके पर खासकर युवा अक्सर अपने हाथ और अन्य स्थानों पर टैटू बनवाते हैं जो कि होली पर काफी आकर्षक दिखते हैं। लेकिन इनको होली के आसपास नहीं बनवाना चाहिए। अगर बनवा रहे हैं तो कम से कम दो हफ्ते तक स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने के इस रूटीन को अपनाते रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें