बच्चो की सेहत से जुडे इस अहम टीकाकरण अभियान मे किसी प्रकार की शिथिलता न बरते अधिकारी व कर्मचारी
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l लखनऊ से आये महाप्रबंधक आर0 आई0 मनोज शुक्ल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के अंतर्गत चल रहे छह दिवसीय सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने रेवली उपकेन्द्र के पवही गाव व रानीबाग गांव मे जाकर वहाॅ मौजूद एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियो से अभियान के तहत किये जा रहे टीकाकरण की विस्तृत जानकारी ली तथा काम मे और तेजी लाने के निर्देश दिये।
उन्होने अधीक्षक डा0 एन0 के0 सिंह को सत्रों के माइक्रोप्लान में परिवर्तन करने के निर्देश दिये तथा मार्च 2020 से आज तक के जिनकी आयु दो वर्ष पूरी ही चुकी है उन्हे शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहने पाये।महाप्रबंधक ने सत्रों पर उपस्थित एएनएम का कौशल बृद्धि हेतु प्रशिक्षण कराने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होने कहा कि टीकाकरण बच्चो की सेहत से जुडा अहम अभियान है
इसमे किसी प्रकार की शिथिलता न बरते इस मौके पर डब्लू एचओ के सर्विलांस चिकित्साधिकारी डा0 विपिन लेखारे, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ड0 जयंत , ब्लॉक प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 एस0 के0 सिंह , बीपीएम आदित्य गुप्ता, बीसीपीएम रामप्रताप समेत जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।