फतेहपुर : एकलव्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल कई विद्यालयों के बच्चे

भास्कर ब्यूरो

किशनपुर/फतेहपुर । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिभावान बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कई सैकड़ो की तादाद में बच्चों ने की हिस्सेदारी की। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए कई जगह परीक्षा केन्द्र बनाए गये। हर हुनर मंद की पहचान के लिए थीम के तहत एकलब्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कई जगह परीक्षा हुई।

प्रतियोगिता में शामिल 1हजार बच्चे

प्रतियोगिता में कई जगह परीक्षा हुए जिसमे विजयीपुर धाता विकास खंड एवं खागा सहित क्षेत्र में सात जगह केन्द्र बनाये गये।जिसमे सदा शिव इंटर कॉलेज कुल्ली, श्री जगत देवी इंटर कालेज चिरई किशनपुर, मां गौरा शिक्षा सदन इंटर कॉलेज खागा, कुसमा देवी बालिका उमा. वि. रानीपुर बहेरा, बाल विद्या निकेतन जूहा. स्कूल किशनपुर, लक्ष्मी मंदिर जूहा. स्कूल किशनपुर, मां कमला जू. हा. स्कूल चंदापुर मे 1000 के करीब प्रतिभागी छात्र छात्राएं शामिल हुई। परीक्षा परिणाम 3 अप्रैल 2022 दिन रविवार ल को एकलव्य अवार्ड शो कार्यक्रम के तहत अहमद गंज तिहार में घोषित किया जाएगा।
3 वर्षो से लगातार हो रहा एकलव्य अवार्ड शो
मालूम हो की तीन वर्षो से लगातार एकलव्य अवार्ड शो संस्था की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। जो कि दिन-प्रतिदिन फतेहपुर का जाना माना प्रतियोगी कार्यक्रम होता जा रहा है। जिसमे सभी प्रतिभागी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं साथ ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ अपनी प्रतिभा को बढ़ा रहे हैं। जिसका उद्देश्य बच्चों के अंदर बैठे डर को निकालकर हर तरह की प्रतियोगिता के लिए तैयार करने का प्रयास करना है। आयोजित परीक्षाओं में अध्यापक ही नहीं वरन अभिभावको का भी सहयोग भरपूर तरीके से प्राप्त होता है।

बता दें निशुल्क सहयोग देने वाले अध्यापकों में संदीप सिंह, रोशनलाल सोनकर, मनोज निषाद, मोहन निषाद, करुणा सिंह, सुनीता पटेल, सुनीता निर्मल, प्रीति निषाद, पूजा निषाद, कृष्ण देवी निषाद, पूर्णिमा सिंह, विवेक कुमार सिंह, पीयूष जायसवाल, अंकुश सोनकर, राहुल सिंह, अरविंद कुमार, देव कुमार यादव, मनमोहन निषाद, दीपक निषाद, शिवम सिंह, प्रबल सिंह, ममता निषाद, शिवम बाजपेई व प्रतियोगिता के संयोजक अरुण कुमार आदि लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें