भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । आगामी होली व शबेबारत त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए रविवार को कोतवाली में क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश चन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर दिनेशचन्द्र मिश्रा ने उपस्थित व्यापारी वर्ग समेत जन सामान्य से आगामी त्योहारों क्रमशः होली व बारावफात के पर्वों को पूर्व की भांति इस बार भी आपसी भाईचारे व प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की।
शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग त्योहारों को पूर्व के समय की तरह ही गंगा जमुना तहजीब के साथ आपसी प्रेम सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाएं। इस दौरान उन्होंने अराजकतत्वों अपराधियों को सख्त लहजे में चेताते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान यदि किसी ने भी किसी प्रकार की सामाजिक शांति ब्यवस्था को भंग करने अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ माहौल को खराब करने की नापाक कोशिस की तो उसके खिलाफ सख्त विधिक व दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
अराजकतत्व के अपराधियो पर होगी पैनी निगाहे
इस बैठक के दौरान उन्होंने मौजूद चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री व निष्कर्षण जुआ फड़ संचालन को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इनसे शांति ब्यवस्था भंग होती है। यदि किसी क्षेत्र में अवैध शराब का निष्कर्षण बिक्री व जुआ फड़ संचालन की शिकायत मिली तो सम्बन्धित कोतवाली थाना व चौकी प्रभारी बीट के दरोगाओं व सिपाहियों के खिलाफ भी सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों समेत हल्का इंचार्जों व बीट के सिपाहियों से क्षेत्र में निरन्तर भृमणशील रहते हुए अराजकतत्वों अपराधियो पर पैनी निगाहे एवं उनकी गतिविधियों की मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश भी दिये।
समस्याओं से रूबरू अधिकारी
वहीं ब्यापारियों ने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू करवाया। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को आदेशित किया। इस अवसर पर सीओ सदर दिनेश चंद्र मिश्रा, कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, चौकी इन्चार्ज समेत भारी संख्या में व्यापारी वर्ग व महिला पुरुष जन सामान्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।