पानीपत से दिल्ली आने वाली लोकल ट्रेन में मिल लावारिस बैग, जांच जारी

नई दिल्ली : पानीपत से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन आने वाली एक लोकल ट्रेन में सोमवार को एक लावारिस बैग मिला. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं थी. इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गई. आनन-फानन में पहुंचे जवानों ने संदिग्ध बैग को सिक्योर किया. आदर्श नगर स्टेशन पर ट्रेन को रोककर उसकी जांच जारी है.

सुबह करीब दस बजे के आसपास यह ट्रेन जब आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने देखा कि एक बैग से धुआं निकल रहा है. इस बात की जानकारी संबंधित विभाग को दी गई. रेलवे कर्मचारी ने सतर्कता दिखाते हुए उस बैग को ट्रेन से बाहर ट्रैक पर फेंक दिया. जिससे कोई बड़ा हादसा ने हो. सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की गई.

जब बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से कारपेंटर का सामान निकला. इसके बाद अनाउंस किया गया कि किसी तरीके से कोई अफरा-तफरी न मचाए सभी लोग सुरक्षित हैं. थिनर लीक होने के वजह से कपड़ा गीला हुआ और उसी वजह से धुआं निकल रहा था. फिलहाल पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि यह बैग किसका था. क्योंकि अभी तक कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है जिसका यह बैग है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें