नानपारा/बहराइच l श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा में दैनिक मजदूरों ने वेतन बढोत्तरी की मांग को लेकर सोमवार से टूल डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी। मिल के अधिकारियों ने वार्ता की वार्ता विफल रही। नानपारा चीनी मिल में लगभग 200 दैनिक वेतन भोगी श्रमिक काम करते है। श्रमिको ने बताया हम लोगो को 200 से 220 रुपए मजदूरी मिलती है। हम अपने परिवार का गुजारा कैसे करे। काम हमसे बड़े कर्मचारी का लिया जाता है। हम लोग लोडर, पम्प व मिल के अंदर के जोखिम भरे कार्य करते है परंतु उचित मजदूरी नही मिलती है। बीते वर्षो में 10 से 15 रुपए बढाया गया। जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। मजदूरों का कहना है कि प्रमुख सचिव राहुल भटनागर ने 18 फरवरी 2015 को पत्र जारी कर कहा था कि 30 दिन से विभाजित करके महंगाई भत्ता ऐसे दैनिक वेतन भोगी मजदूरों को दिया जाए जो 10 वर्ष या अधिक समय से कार्यरत है दूसरी ओर बेलरायां चीनी मिल के मजदूरों को ₹17260 प्रतिमा का भुगतान किया जाता है l
नानपारा चीनी मिल के मजदूरों को ऐसी सुविधा क्यों नहीं इस संबंध में मुख्य गन्ना अधिकारी संजय सिंह ने कहा मजदूर के हड़ताल पर चले जाने से मिल में कार्य प्रभावित हो रहा है। अधिकांश कार्य यही डेली वेज मजदूरों से कराया जाता है। कोई बात मानने को तैयार नही है। के कटागिरी में डेली वेज श्रमिको को मजदूरी मिल रही है। मजदूरी बढाने को लेकर सभी मजदूर अपनी मांग पर अड़े है।
मिल प्रधान प्रबंधक शेर बहादुर सिंह ने बताया एमएलसी का चुनाव आचार संहिता लगी है। मिल अध्यक्ष जिलाधिकारी से वार्ता किया जिसमें पता चला आचार संहिता लगी है। इस समय मजदूरों को कोई अतिरिक्त लाभ नही दिया जा सकता है।