बहराइच : धूमधाम से निकाली गई श्री श्याम बाबा की निशान शोभा यात्रा

मोतीपुर थानाध्यक्ष ब्रिजानन्द सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के लिये तैनात रही मोतीपुर पुलिस

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में स्थापित श्री  श्याम बाबा के मंदिर से सोमवार की सुबह 9:00 बजे श्री श्याम बाबा की निशान शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। श्री खाटू नरेश श्याम बाबा की निशान शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के बेहद अच्छे इंतजाम किए गए।निशान शोभायात्रा मिहींपुरवा कस्बे के नवयुग इंटर कॉलेज के समीप स्थित श्री शिवराम शाह मंदिर में जाकर अपनी हाजिरी लगाते हुए श्याम भक्त पूरे मिहींपुरवा कस्बे का श्याम बाबा के भजनों में मस्त होकर झूमते नाचते हुए भ्रमण करते हुए वापस श्री राम जानकी मंदिर में पहुंचकर समापन किया।इस निशान शोभायात्रा में श्री श्याम करन टेकडीवाल, सुरेश वर्मा,मुन्ना मोदी,अनूप मोदी, आनंद गोयल, राजेश गोयल, निकुंज अग्रवाल, चुनमुन, अनुभव,पंकज मित्तल,महेंद्र जोशी, राजू गुप्ता,रितेश घीडिया,नरेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल समेत सैकड़ों श्याम भक्त पुरुष एवं महिलाएं शामिल रहीं।

निशान शोभायात्रा के व्यवस्थापक राजेश गोयल एवं निकुंज अग्रवाल ने बताया कि शाम को श्री राम जानकी मंदिर में स्थापित श्री श्याम बाबा मंदिर के प्रांगण में संध्या भजन का आयोजन किया गया है।जिसमें दिल्ली से आ रही राधिका ठाकुर द्वारा 9:00 बजे से प्रभु इच्छा तक श्याम भजनों को आयोजन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें