उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले की रहने वाली पारूल चौहान ने टीवी की दुनिया में एक अलग मुकाम बना लिया है। इन दिनों पारुल टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा की सास का रोल प्ले कर रही हैं । पारुल चौहान ने ब्वॉयफ्रेंड चिराग ठक्कर से शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। देखें तस्वीरें

शादी में पारुल ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी ।

पारुल-चिराग की शादी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ।

पारुल की शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे ।

पारुल की मेहंदी की तस्वीरें शादी से भी ज्यादा खूबसूरत हैं ।
देखें और भी तस्वीरें
https://www.instagram.com/p/BrQSeQ-nBP7/?utm_source=ig_embed

पारुल ने अपनी मेहंदी में पीले रंग का लहंगा पहना ।

इसके अलावा मल्टी कलर के फूलों की ज्वैलरी कैरी की ।

पारुल इस लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही थीं ।

मेहंदी रस्म में पारुल की दोस्त शिल्पा रायजदा, माही शर्मा, टिया गंडवानी ने शिरकत की थी ।

















