कोरोना महामारी ने हमारे त्योहारों के मनाने के तौर-तरीकों को बदल दिया था। कोरोना के कारण करीब दो सालों के बाद होली को लोग धूमधाम से मना पाएंगे।इसके बावजूद हमें काफी एहतियात बरते हुए इस फेस्टिवल को मनाना चाहिए। इस खुशनुमा मौके पर लोग अपने घर में बैठे परिवार के साथ फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ जरूर उठाना चाहेंगे।आज आपको उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताएंगे, जो होली पर OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी।
जलसा
विद्या बालन और शेफाली शाह ‘जलसा’ को लेकर लाइम लाइट में हैं। फिल्म 18 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें विद्या एक पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी।वहीं, इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में शेफाली को एक परेशान मां की भूमिका में दिखाया जाएगा। शेफाली अपनी मृत बेटी के लिए न्याय चाहती हैं और इसमें विद्या उनकी मदद करती हैं। फिल्म इसी गुत्थी के इर्दगिर्द घूमती है।इसका निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है।
विद्या बालन और शेफाली शाह ‘जलसा’ को लेकर लाइम लाइट में हैं। फिल्म 18 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें विद्या एक पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी।वहीं, इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में शेफाली को एक परेशान मां की भूमिका में दिखाया जाएगा। शेफाली अपनी मृत बेटी के लिए न्याय चाहती हैं और इसमें विद्या उनकी मदद करती हैं। फिल्म इसी गुत्थी के इर्दगिर्द घूमती है।इसका निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है।
‘एटरनली कन्फ्यूज्ड एंड इगर फॉर लव’
इस सूची में दूसरे नंबर पर एक वेब सीरीज है, जिसका नाम है ‘एटरनली कन्फ्यूज्ड एंड इगर फॉर लव’। इसका प्रसारण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा।यह एक कॉमेडी सीरीज है, जिसमें रोमांस का तड़का भी लगाया गया है। यह 18 मार्च को दर्शकों के बीच आएगी। टाइगर बेबी फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा सीरीज का निर्माण किया गया है।इसमें विहान समत, राहुल बोस, सुचित्रा पिल्लई और जिम सर्भ मुख्य भूमिकाओं में हैं।
‘सैल्यूट’
मजेदार बात यह है कि साउथ स्टार दुलकर सलमान की फिल्म ‘सैल्यूट’ भी होली के मौके पर दस्तक देगी। यह मलयालम फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर प्रसारित होगी।रोशन एंड्रयूज ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। एक पुलिस वाले की भूमिका में फिल्म के जरिए सलमान पहली बार दर्शकों से मुखातिब होंगे।फिल्म के जरिए डायना पेंटी मलयालम फिल्मों में अपना डेब्यू करेंगी। इसमें मनोज के जयन, एलेन्सियर ले लोपेज, लक्ष्मी गोपालस्वामी और सान्या अयप्पन भी दिखेंगे।
‘WeCrashed’
इस सूची में अगला नाम टेलीविजन सीरीज ‘WeCrashed’ का है, जो एप्पल टीवी प्लस पर प्रसारित होने वाली है।इसके पहले तीन एपिसोड होली के मौके पर आएंगे।इसमें अकादमी पुरस्कार विजेता कलाकार ऐनी हैथवे और जेरेड लेटो मुख्य भूमिकाओं में हैं। सीरीज अंग्रेजी भाषा में रिलीज होगी।यह एक वास्तविक जीवन के जोड़े रिबका और एडम न्यूमैन की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 2010 में ग्राउंडब्रेकिंग स्टार्ट-अप ‘WeWork’ की स्थापना की थी।
‘ब्लडी ब्रदर्स’
बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘ब्लडी ब्रदर्स’ भी होली के खास अवसर पर रिलीज होगी। इसका प्रसारण 18 मार्च को ZEE5 पर होगा। यह ब्रिटिश मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज ‘गिल्ट’ का हिन्दी रूपांतरण है।इसमें जयदीप अहलावत, जीशान अय्यूब, टीना देसाई, श्रुति सेठ, सतीश कौशिक, मुग्धा गोडसे और माया अलग जैसे कलाकारों की टुकड़ी शामिल है।इसकी कहानी दो भाइयों के इर्दगिर्द घूमती है, जिनकी एक घटना के बाद जिंदगी बदल जाती है। शाद अली ने इसका निर्देशन किया है।