गोंडा : कौन बनेगा चैम्पियन की प्रतियोगिता में छात्र हुये निहाल

गोंडा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा नोहर शिक्षा क्षेत्र परसपुर जनपद गोंडा में कौन बनेगा चैंपियन की प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला समन्वयक प्रशिक्षण हरगोविंद यादव उपस्थित थे । मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ना ही  जीवन का मूल उद्देश होना चाहिए बच्चे करके सीखने पर ज्यादा जोर दें जिससे उनके मन में चीजें स्थाई रूप से याद रहे।

जिला समन्वयक  प्रशिक्षण हरगोविंद यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन चुकी है बच्चे जितना सीखेंगे अपने लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर सकेंगे। उन्होंने बच्चों के ज्ञान का आकलन करने हेतु कुछ प्रश्न भी पूछे। जिला समन्वयक बाल विज्ञान कांग्रेस अभय प्रताप सिंह ने विज्ञान के महत्व को बताते हुए कहा कि वैज्ञानिक युग में हर व्यक्ति को प्रत्येक घटनाओं का कारण एवं निवारण जानना अति आवश्यक है। विज्ञान की देन है कि आज बच्चे आगे बढ़ रहे हैं, एआरपी बृजेश कुमार सिंह ने बच्चों के साथ अनुश्रवण कार्य किया संकुल प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान शिक्षक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने कापी जांचने के उपरांत आस्था तिवारी को  कौन बनेगा चैंपियन की प्रतियोगिता की विजेता घोषित किया सभी मुख्य अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर अखिलेश तिवारी व सत्यम मौर्या को प्रथम स्थान शिवम मौर्य को द्वितीय स्थान तथा सूरज दुबे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ साथ ही साथ सभी प्रतिभागी बच्चों को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें