भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही बुल्डोजर गरजने लगा है। माफियाओ बदमाशों की अब खैर नहीं है। सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि विद्या मंदिर के बगल में सड़क पर स्थित एक अवैध गोदाम से पुलिस ने लूट की एक ट्रक सरिया समेत लुटेरे को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में शामिल सरगना ओमप्रकाश बाजपेयी के अवैध गोदाम को जेसीबी से गिरवा दिया। ओमप्रकाश वारदात का मास्टरमाइंड था। वह इससे पूर्व भी औरैया जनपद से लूट के मामले में जेल जा चुका है।
सरगना की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
सीओ सिटी ने सोमवार को ट्रक लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक लुटेरे को जेल भेज दिया है जबकि तीन लुटेरे अभी फरार हैं पुलिस उनको गिरफ्तार के लिए संदिग्ध स्थानो पर छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुपर सोनिक लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद ट्रांसपोर्ट कम्पनी के एक में ट्रेलर बीती 8 मार्च को चालक रामदास चौहान पुत्र सुक्खू चौहान निवासी इब्राहिमपुर थाना ओरासन जिला गाजीपुर चवाईसा, रोगटा माइंस झारखंड से 32 टन 700 किलो ग्राम सरिया लादकर नोएडा शहर के लिए निकला था। जिसमे जीपीएस ट्रैकर लगा हुआ था।
जेसीबी से गिरा दिया माफिया का गोदाम
बकौल ट्रांसपोर्ट मैनेजर जिसके जीपीएस ने 9 मार्च को शाम साढ़े दस बजे के लगभग कौशाम्बी एन एच 19 की लोकेशन के बाद काम करना बंद कर दिया था। कम्पनी के मैनेजर ने ट्रक चालक से भी सम्पर्क करने का काफी प्रयास किया। लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ होने की वजह से उससे बात नहीं हो सकी। अनहोनी की आशंका के चलते ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मैनेजर मनु ट्रक की तलाश के लिए निजी वाहन से निकले थे। जैसे ही वह फतेहपुर शहर के हाइवे के पास पहुँचे जाम की वजह से मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बाईपास बकन्धा से अन्दर जाने के लिए घुमा दिया।
वह शहर के महर्षि विद्या मंदिर के पास पहुंचे उसके बगल में सड़क किनारे बने एक हाते के अन्दर चोरी गया ट्रक मय सरिया लदा हुआ दिखाई पड़ा। जिसकी नम्बर प्लेट को तोड़ दिया गया था। मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ जैसे ही ट्रांसपोर्ट मैनेजर हाते के अन्दर दाखिल हुआ। कुछ मजदूर ट्रक से सरिया खाली कर रहे थे। पुलिस ने जब ट्रक के ड्राइवर की सीट पर बैठे ब्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम निहाल खान निवासी बिहार बताया।
पुलिस कर रही मामले पर पूछताछ
पुलिसिया पूछताछ के दौरान ट्रेलर को अपने सरगना ओम प्रकाश बाजपेई द्वारा अपने तीन अन्य साथियों इमरान निवासी पंजाब, बिरजू निवासी झारखंड व पवन निवासी झारखंड के साथ ट्रेलर चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसे सड़क किनारे फेंक देने व ट्रेलर को मय सरिया समेत लूट लेने की बात बताई। ट्रांसपोर्ट के मैनेजर चंद्रप्रकाश पुत्र रामनरायण निवासी मिलकपुर थाना बवानीखेड़ा जिला भिवानी हरियाणा की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर गिरफ्तार ट्रक लुटेरे समेत उसके अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने चोरी का माल बेंचने आये लुटेरे समेत उसके अन्य साथियों के खिलाफ लूट आदि की गम्भीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया। पुलिस शातिर सरगना ओमप्रकाश बाजपेयी निवासी दावतपुर की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से स्कॉर्पियो गाड़ी समेत ट्रैक्टर व एक बुलेट गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस ने आरोपित के अवैध गोदाम को जेसीबी मशीन से गिरवाकर उसके अन्दर खोजबीन की मगर पुलिस को वहां चोरी का अन्य सामान बरामद नही हुआ। पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किये गये लुटेरे के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर फरार आरोपितों की तलाश व जांच शुरू की है।
सोमवार को कोतवाली में सीओ सिटी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह एक शातिर अन्तर्राज्यीय गैंग है। जो ट्रक को लूटकर माल को बेचकर ट्रक को कटवा देते थे। इनका सरगना फ़तेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के दावतपुर का निवासी ओमप्रकाश बाजपेयी है। इन्होंने इससे पूर्व भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इस बाबत सीओ सिटी दिनेशचंद्र मिश्र ने बताया कि एक लुटेरे निहाल खान को मय लूट के माल सहित गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। पुलिस अन्य फरार लुटेरों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही सभी फरार लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।