आजमगढ़ : 50 मीटर की दौड़ में नेहरू हाउस व कबड्डी प्रतियोगिता में नेहरू हाउस ने मारी बाजी 

 वरुण सिंह 
बिलरियागंज/आजमगढ़ ।  आनंद मेमोरियल एकेडमी विद्यालय बिलरियागंज के प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खेलकूद की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक महोदय सोमनाथ जी द्वारा झंडारोहण कर किया गया । जिसमें कक्षा एक से बारहवीं कक्षा के बच्चों ने अपने अपने हाउस में बढ़कर चढ़कर भाग लिया । 50 मीटर की दौड़ में नेहरू हाउस प्रथम आया वहीं 100 मीटर की दौड़ में गांधी हाउस के बच्चों ने प्रथम आकर अपना परचम लहराया । बालक एवं बालिका वर्ग कबड्डी में नेहरू हाउस प्रथम स्थान प्राप्त किया । खो-खो बालिका वर्ग में प्रथम स्थान व बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहा ।
खेल के अंत में विद्यालय के निदेशक संतोष वर्मा ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों के आयोजन से  बच्चों  की शारीरिक क्षमता का विकास होता है । साथ ही जीवन में चुनौतियों का सामना करने की आदत पड़ती है संतोष वर्मा ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही साथ बच्चों में खेल बहुत जरूरी है ताकि बच्चों का मन मस्तिष्क स्वस्थ रहे और बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है विद्यालय के प्रधानाचार्य आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें