सोनिया के निर्देश के बाद सिद्धू का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में मचे घमासान का संज्ञान लेते हुये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
श्री सिद्धू ने एक लाइन का इस्तीफा श्रीमती गांधी को भेजा। कल से ही श्री सिद्धू के इस्तीफे का इंतजार था। यह इस्तीफा पार्टी के पुनर्गठन के लिये मांगा गया है।
ज्ञातव्य है कि हार के कारणों पर मंथन के लिये कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गयी जिसमें हार को लेकर मंथन हुआ लेकिन पंजाब कांग्रेस के हारे हुये उम्मीदवार तथा पार्टी नेताओं ने हार का ठीकरा पार्टी नेतृत्व पर फोड़ते हुए नवजोत सिद्धू ,चरनजीत चन्नी और सुनील जाखड़ की बयानबाजी को जिम्मेदार बताया, तो कुछ श्री सिद्धू तथा मुख्यमंत्री चन्नी पर आरोप मढ़ रहे थे।
कुछ नेताओं का मानना था कि इसके लिये आलाकमान भी कम जिम्मेदार नहीं, जिसने समय पर पार्टी के हित में कोई फैसला नहीं लिया। पंजाब की राज्यसभा में नुमाइंदगी करने वाली वरिष्ठ नेत्री, जाे श्रीमती गांधी की नजदीकी रही हैं, उन्होंने भी गांधी परिवार को सच बताने के बजाय गुमराह किया ।