
यूपी चुनाव हारने के बाद से कांग्रेस के तेवर कुछ बदलते नजर आ रहे है। बता दें कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में आज सोशल मीडिया कंपनियों को लेकर भड़क उठी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार के साथ मिलकर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का काम किया जाता है।
सरकार के संग मिलकर माहौल को बिगाड़ा जा रहा
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ये भी कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियों का इस्तेमाल करना अच्छा है लेकिन इसके द्वारा किसी नेताओं और राजनीतिक दलों के नरेटिव को एक गलत आकार देना बेहद ही शर्मिंदगी की बात है।
कांग्रेस का बड़ा आरोप
वहीं कांग्रेस इस मामले पर आरोप लगाते हुए ये भी कहता है कि इन प्लेटफॉर्म पर सभी पार्टियों को एक समान अवसर तक भी नहीं मिलता है। उदाहरण है कि केंद्र सरकार को लेकर प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा माहौल देखने को मिलता है। जो हमारे लोकतंत्र के लिए बेहद ही खतरनाक साबित होता जा रहा है।