कई राज्यों में मिली बच्चो को कोरोना डोज़, UP सीएम ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरिक्षण

2 साल से पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। भारत में कोरोना की लहर को कम करने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया। यह टीकाकरण अभियान 18 वर्ष से लेकर 60 से ऊपर के सभी लोग कोरोला वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। और अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना टीका करण अभियान शुरू किया जा चुका है। और साथ ही 60 से अधिक वर्ग के लिए एहतियाती खुराक भी शुरू कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 से 14 वर्ष की बच्चों को टीका लगवाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा, अपने नागरिकों का टीकाकरण करने के भारत के प्रयासों में आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है। 60 से ऊपर के सभी लोग एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं और 12 से 14 वर्ग के युवा टीके के लिए पात्र है। मैं आग्रह करता हूं की इन आयु वर्ग के लोग टीका जरूर लगवाएं।

देश के अलग-अलग हिस्सों में 12 से 14 आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान आज से शुरू किया जा चुका है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी उत्साहित दिख रहे हैं। आपको बता दें गुजरात के अहमदाबाद में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों ने टीकाकरण कराया।

यूपी सीएम ने किया कोविड वैक्सीनेशन का निरिक्षण

यूपी में भी 12 से 14 वर्ष के बच्चों की कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है लखनऊ के सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया जिस का निरीक्षण खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। सीएम योगी ने टीकाकरण कराने आए बच्चों से मुलाकात भी की।

कैसे कराएं बच्चों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन

बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन भी हो सकेगा। इसके लिए बच्चों का आधार कार्ड स्कूल आईडी लाना अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार में इस बारे में राजू को गाइडलाइंस जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि 12 से 14 साल के बच्चों को केवल कोवैक्सीन ही दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें