नोएडा : पुलिस फीडबैक मशीन का एसएसपी ने किया शुभारम्भ

  • थाने पर आने वाले शिकायत कर्ता दे सकेगें पुलिस की फीडबैक।
  • पुलिस कार्यप्रणाली पर रखी जा सकेगी नजर। वही फीडबैक मशीन को कई सोशल साइड जैसे ट्यूटर हैंडल से किया जाएगा कनेक्ट।
  • नोएडा पुलिस की यह पहल आम आदमी को पुलिस की संदिग्ध कार्यप्रणाली से दिलाएगी निजात।

अतुल शर्मा

नोएडा पुलिस द्वारा आज एक नई शुरूआत की गयी है। जिसके जरिये कोई भी जरूरतमंद व पीड़ित जो थाने में आ रहा है अपना फीडबैक एक मशीन के जरिए दे सकता है कि किस तरह से थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी मदद की या उसके साथ किस तरह का व्यवहार किया नोएडा के एसएसपी डॉ0 अजयपाल शर्मा के द्वारा थाना सेक्टर 20 में इस तरह की पहली फीडबैक मशीन का उद्घाटन किया गया।

इस मशीन के जरिए थाने पर आने वाले लोग अपना फीडबैक दे सकते हैं साथ ही पुलिस के काम और व्यवहार को लेकर उन्हें रेटिंग भी दे सकेंगे। एसएसपी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 20 थाने में इस तरह की मशीन पहली बार लगाई गई है जिसके बाद इस फीडबैक मशीन को जिले के अन्य थानों में भी लगाया जा सकेगा।

 

इस मशीन के जरिए जहां एक तरफ लोगों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा वहीं पुलिसकर्मियों के व्यवहार में भी सुधार आएगा। इस फीडबैक मशीन के जरिए दिए जाने वाला फीडबैक सीधे एसएसपी नोएडा और यूपी पुलिस के टि्वटर हैंडल पर भी पहुंचेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें