
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश शासन, जिलाधिकारी के निर्देश पर तथा राजवंश श्रीवास्तव सहायक आयुक्त (खाद्य) व के.के. उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में होली पर्व पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ की उपलब्धता हेतु चल रहे अभियान में टीम द्वारा, चौक शहजादपुर में मुख्तार किराना स्टोर का निरीक्षण कर मोटी सेवई(एविया ब्रांड) का तथा गुलाम अहमद की किराना की दुकान से किशमिश (केशरी ब्रांड) का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा। सब्जीमंडी, शहजादपुर में बैजनाथ स्वीट्स की दुकान का निरीक्षण कर क्रीमयुक्त छेना मिठाई का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा। मीरानपुर ,अकबरपुर में जयसवाल मिष्ठान भण्डार का निरीक्षण कर खोया का नमूना तथा सोनी किराना स्टोर का निरीक्षण कर सूजी का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा। तहसील तिराहा, अकबरपुर में कृष्णा स्वीट हाउस का निरीक्षण कर खोया का नमूना संग्रहित कर जांच भेजा।टीम के साथ उप जिलाधिकारी अकबरपुर तथा पुलिस बल भी मौजूद रहे। कुल 6 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गए।
खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाब चंद गुप्ता,पुरन्दर यादव, रत्नाकर पाण्डेय, चित्रसेन व अखिलेश मौर्य मौजूद रहे।