बांदा : विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति

प्रत्याशी के समर्थन में जुटने का आह्वान

भास्कर न्यूज

बांदा। विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपाई विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की तैयारियों में जुट गए। इसी कड़ी में जिला भाजपा कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने बैठक कर चुनावी रणनीति तय की। साथ ही पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

शहर सीमा पर स्थित कनवारा गांव स्थित जिला भाजपा कार्यालय सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों, ब्लाक प्रमुख, चेयरमैन, जिला पंचायत सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का चुनाव है। इसके लिए पार्टी पूरी तैयारी के साथ योजनाबद्ध तरीके से चुनाव को भी जीतने के लिए प्रतिबद्ध है। संगठनात्मक योजना के तहत नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सहित सभी जनप्रतिनिधि मतदाताओं से संपर्क किया जाएगा। बैठक के दौरान तिंदवारी के नवनिर्वाचित विधायक रामकेश निषाद तथा नरैनी विधायक ओममणि वर्मा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बैठक को जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता, प्रांतीय परिषद सदस्य बलराम सिंह कछवाह, पूर्व विधायक राजकरण कबीर ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय सिंह, विवेकानंद गुप्ता, बबेरू नगर पंचायत चेयरमैन विजय पाल सिंह, ओरन चेयरमैन योगेश द्विवेदी, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, जसपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, नरैनी ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, कमासिन ब्लाक प्रमुख राजेंद्र गर्ग, जिला पंचायत सदस्य संतराम सिंह सदाशिव अनुरागी तथा मंजू देवी समेत ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, मनोज पुरवार, डा.रागिनी शिवहरे, नरेंद्र सिंह नन्ना, प्रेमनारायण द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, उत्तम सक्सेना, दिनेश यादव आदि शामिल रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें