मैनपुरी : डीएम ने किया 12 से 14 आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण का शुभारंभ

मैनपुरी। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान की चरणबद्ध श्रंखला में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण का शुभारंभ 100 बेड एम. सी. एच. विंग जिला महिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने किया। आज कु. श्वेता, कम्पोजिट स्कूल मदार गेट को 12-14 आयुवर्ग के प्रथम लाभार्थी कोविड टीकाकरण से आच्छदित कर अभियान का शुभारंभ किया गया, जनपद में गत 16 जनवरी, 2021 से अब तक कुल 1581238 प्रथम डोज, 1279932 द्वितीय डोज तथा 19537 नागरिकों का बूस्टर डोज कोविड टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें 15-17 आयु वर्ग के 130417 का प्रथम तथा 62178 द्वितीय डोज कोविड टीकाकरण सम्मिलित है।

इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार आगामी पल्स पोलियो अभियान चरण 20 मार्च, 2022 की प्रस्तावित गतिवधियों के क्रम में पल्स पोलियो अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जनपद स्तर पर जिला महिला चिकित्सालय से कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मैनपुरी तक आयोजित जन जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में मैनपुरी अर्बन क्षेत्र के कार्यरत आशा, आंगनवाडी कार्यकर्तियों सहित वाहन फ्लीट सम्मिलित रहीं, दि. 20 मार्च, 2022 से प्रस्तावित पोलियो अभियान में कुल 984 बूथ स्थापित किये जायेंगे, जिन पर अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के कुल 339541 शिशुओं को आच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है, 21 मार्च, 2022 से 05 दिवसीय घर-घर अभियान में 589 टीमों द्वारा घर-घर जाकर 0-5 वर्ष के शिशुओं को पोलियो ड्रॉप से आच्छादित किया जायेगा। अभियान में अनुश्रवण एवं मूल्यांकन कार्य हेतु 06 जिला स्तरीय अधिकारी सुपरविजन हेतु 189 सुपरवाइजर्स एवं 22 सेक्टर ऑफीसर को नामित किया गया है।    

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नवेदिता शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के. पचौरी, जिला महिला चिकित्सालय, डा0 राकेश कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0 अनिल कुमार, डा0 राजीव रॉय, डा0 संजीव बहाुदर राव ए0सी0एम0ओ0, अरविन्द प्रताप सिंह सी0डी0पी0ओ0, सुमित कुमार वर्मा ए0बी0एस0ए0, सत्य नारायन सिंह ए0एम0ओ0, डा0 वी0 पी0 सिंह एम0एस0ओ0 डब्ल्यू0एच0ओ0, डा0 अंकुर शाक्या प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रवीन्द्र सिंह गौर डी0एच0ई0आई0ओ0, डा0 राजविक्रम सिंह एपेडेमियोलॉजिस्ट, संजीव वर्मा डी0पी0एम0 एन0एच0एम0, संजीव पाण्डेय डी0एम0सी0 एस  एम नेट यूनीसेफ, अनुज कुमार, शैलेन्द्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, संजय शर्मा, विकास सिंह एफ0एम0, आमिर अली यू0एन0डी0पी0, श्रीमती शशी प्रभा ए0एन0एम0, श्रीमती पुष्पा राघव पी0एच0एन0, शिवम कुमार, अंकित अरोरा, राजीव कुमार, सुरेन्द्र सिंह, संजय कुमार, अजय कुमार,  आदि चिकित्सा, शिक्षा एवं आई0सी0डी0एस0 विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें