लखीमपुर : डीएम ने दिखाई पल्स पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी

सड़कों पर निकली स्कूली बच्चों की रैली, नारे लगाकर पोलियो के प्रति किया जागरूक

खीरी में छह दिनों तक चलेगा अभियान, 20 मार्च से होगी शुरूआत

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जीआईसी इंटर कॉलेज से रैली को किया रवाना

लखीमपुर खीरी।खीरी में बुधवार को पल्स पोलियो जागरूकता अभियान का आगाज हुआ। जीआईसी से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर की मौजूदगी में पल्स पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
बुधवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह सीडीओ के संग राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने सैकड़ों की संख्या में मौजूद बच्चों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र अपनी यूनिफॉर्म में हाथों में पल्स पोलियो जागरूकता अभियान की तख्तियां थामें नजर आए।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में 20 मार्च से 26 मार्च के बीच वृहद स्तर पर अभियान चलाकर पल्स पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी। इसके लिए निर्धारित कार्ययोजना के तहत जिले भर में बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसी के साथ डोर टू डोर कैंपेन भी चलाया जाएगा। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह जाए। सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर ने अभियान की आवश्यकता व प्रासंगिकता बताइ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत जिले में 1912 स्टेटिक बूथ बनाए गए। हाउस टू हाउस के लिए 1357 टीमों का गठन किया है। इस अभियान में 375 सुपरवाइजर 113 ट्रांजिट टीम एवं 71 मोबाइल टीमें शामिल है।यह जागरूकता रैली जीआईसी से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई जीआईसी में ही विसर्जित हुई। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अनिल गुप्ता, एसीएमओ डॉ अश्विनी देसी एसीएमओ डॉ. बीपी पंत, जीआईसी  प्रधानाचार्य विपिन कुमार मिश्र एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें