
प्रयागराज के खुल्दाबाद में लकड़ी मंडी के पास नशे में धुत युवकों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई की हाथापाई हो गई। इस दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी। घटना में 3 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो युवकों की मौत हो गई।
पिटाई से एक युवक का टूटा पैर
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा की दो गुटों में पहले से रंजिश थी आज किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फायरिंग कर दी गई। गोली दो लोगों को लगी जबकि पिटाई से एक युवक का पैर टूट गया।