फतेहपुर : एक दर्जन मृत गोवंश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । शासन व प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी जिले में बड़े पैमाने पर हो रही गौकसी व तश्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। 

शनिवार को थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गाँव के पास जंगल मे रोजमर्रा के काम से निकले किसानों ने कई मृत गोवंश पड़े देखे। जिनमें 8 बछड़े व एक गाय थी।

ग्रामीणों ने जंगल मे बड़ी मात्रा में मृत गोवंशों के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत गोवंशों को आनन फानन बगैर किसी जांच पड़ताल के ग्रामीणों की मदद से पास के ही एक स्थान में गड्ढे खोदवाकर दफ़न करवा दिया है।

थरियांव क्षेत्र से बरामद हुए कई मृत गोवंश

हालांकि इतनी बड़ी मात्रा में जंगल मे पड़े मृत गोवंशों के बावत कोई खास जांच पड़ताल पुलिस नहीं कर पाई है। जबकि ग्रामीणों ने गो तश्करों द्वारा पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए मृत गोवंशों को ठिकाने लगाने के लिए जंगल मे फेंके जाने की आशंका जताई है।

जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई।

जबकि पुलिस ने मामले की जांच के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है। क्षेत्रीय लोगों ने गोतश्करी व गोकसी को लेकर स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट