बस्ती : सड़क पर टूटकर बिखरी गिट्टियां मुसाफिरों की बनीं मुसीबत

 टूटी सड़क विखरी गिट्टियां

विक्रमजोत /बस्ती। विक्रमजोत बाजार से नहर पटरी से होकर क्षेत्र के सैकड़ों गावों को जोड़ने वाली सड़क की गिट्टियां टूटकर बिखर गई हैं जिसके चलते सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। आलम यह है की इस मार्ग पर चलना अपने आपको दुर्घटना को आमंत्रित करना है। वहीं सड़क से होकर जब चार पहिया वाहन निकलते हैं तो मुसाफिरों को धूल से सराबोर हो जाना पड़ता है।
    क्षेत्रीय लोगों का कहना है की कुछ वर्ष पूर्व सड़क मरम्मत का कार्य कराया गया था लेकिन मानक के अनुरूप कार्य न होने से सड़क टूटकर गड्ढों में तबदील हो गई। बीते नवम्बर दिसंबर में सड़क पर ठेकेदार द्वारा जगह जगह पैच लगा कर गड्ढों को भर दिया गया था लेकिन बालू खादान से ट्रक और गन्ना लदी ट्रालियों के आवागमन के चलते लगाया गया पैच पूरी तरह से उजड़ गया और गिट्टियां बिखर गई। जिससे राहगीरों का  सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आये दिन सड़क पर बने गड्ढों के कारण सायकिल सवार, मोटरसाइकिल सवार गिर कर चोटहिल हो जाते हैं और गाडिय़ों पंचर हो जाया करती हैं।

जबकि यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग सहित क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को जोड़ता है। यह मार्ग विक्रमजोत से बी डी बांधठोकर नंबर दस होते हुए दुबौलिया बाजार तक जाता है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग की दुर्दशा पर न तो किसी जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन की नजर पड़ रही है ।

जबकि अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का भी आना जाना इस मार्ग से होता है। क्षेत्रीय लोगों ने शासन / प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक