कुशीनगर : पुलिस लाइन में जमकर उड़े रंग-गुलाल, एसपी ने दी बधाई

भास्कर ब्यूरो

डरौना, कुशीनगर। रविवार को पुलिस लाइन में भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी सचिंद्र पटेल ने जवानों के साथ रंग_अबीर लगाकर खूब आनंद उठाया और पुलिस कर्मियों को बधाईयां दी। वहीं सहकारी समिति के परिसर में पूर्व केन यूनियन अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्र ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग होली का उत्सव मनाया। 

पुलिस लाइन में जवानों संग होली मनाते एसपी सचिंद्र पटेल

जनपद में सकुशल होली का त्योहार सम्पन्न कराये जाने के बाद रविवार को पुलिस अधीक्षक श्री पटेल द्वारा पुलिस लाइन मे होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस होली कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए। पुलिस बल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं एवं होली गीतों पर नृत्य कर जमकर होली खेली गयी।

होली उत्सव मनाते पूर्व अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्र

वही सदर ब्लाक के समक्ष सहकारी समिति के परिसर में केन यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्र व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें लोगों ने एक_दूसरे को रंग_गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सहकारी समिति के अध्यक्ष लल्लन मिश्र, विधायक मनीष जायसवाल, विनोद खेतान, किशोर यादव, राजेश पांडेय, बालकुंवर, विकास दीक्षित, अंबिका प्रसाद, गब्बू बाबा, राजेश, मंटू गुप्ता, राजू यादव आदि उपस्थित रहे।

बभनौली संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत सेवरही के चेयरमैन श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने अपने निवास बनरहा मोड़ पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कहा कि कल की होली और आज की होली मे बहुत फर्क आ गया है। पहले परम्परागत रूप से हम सभी मनाते थे पर आज इसमे भी आधुनिकता की बयार बह चली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट