
बेलसर / गोंडा। डीआईओएस के द्वारा भेजी गई केंद्र व्यवस्थापकों की सूची से बोर्ड ने 22 केंद्र व्यवस्थापकों को बदल दिया है। जबकि चार केंद्र व्यवस्थापक 31 मार्च में सेवानिवृत हो रहे है। दो केंद्र व्यवस्थापक पालय होने के कारण केंद्र व्यवस्थापक कार्य न करने की अर्जी डीआईओएस को भेजी है । 24 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 143 केंद्र बनाए गए है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भेजी गई सूची में बोर्ड ने 22 केंद्र व्यवस्थापकों को हटा दिया है। उनके जगह पर बोर्ड ने नए केंद्र व्यवस्थापकों को तैनात किए है।
व्यवस्थापकों का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म
वही जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर तैनात केंद्र व्यवस्थापकों का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है ।दो परीक्षा केंद्र पर तैनात केंद्र व्यवस्थापक ने केंद्र पर पाल्य के परीक्षा देने के कारण बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी न करने का प्रार्थना पत्र डीआईओएस को भेजा है ।शनिवार को डीआईओएस कार्यालय में पटल सहायक प्रवीण सिंह के साथ डीआईओएस राकेश कुमार बोर्ड द्वारा तैनात केंद्र व्यवस्थापकों से उनके दिए हुए नंबरों पर बात करके सूची का सत्यापन करके बोर्ड को भेजने की तैयारी में जुटे हुए थे ।
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया नई सूची का सत्यापन कर लिया गया है। साथ ही जो केंद्र व्यवस्थापक 31 मार्च को सेवा निवृत हो रहे है जिनके पालय हैं उनके स्थान पर नवीन सूची तैयार कर ली गई है जल्द हो बोर्ड को भेज दी जाएगी । डीआईओएस ने बताया इस बार मेडिकल लीव सीएमओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र पर ही मान्य किया जाने का निर्देश बोर्ड द्वारा दिया गया है ।