बैठक से पहले पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस लायी गयी 29 दुर्लभ मूर्तियां का किया निरिक्षण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की श्रद्धा, आस्था और भारतीय स्वर्णिम इतिहास के प्रति लगाव का ही सुफल है कि पिछले सात साल में पुरा-महत्व की 250 से ज्यादा अनमोल प्रतिमाओं को भारत सफलता के साथ वापस लाया जा चुका है। अमेरिका, ब्रिटेन, हालेंड, फ्रांस, कनाडा, सिंगापुर और जर्मनी ऐसे कितने ही देशों ने भारत की इस भावना को समझा है और मूर्तियों की स्वदेश वापसी की राह आसान बनाई है। अब पीएम मोदी के साथ मॉरिसन की मीटिंग से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 29 बहुमूल्य वस्तुएं भारत को लौटाईं हैं। ये मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार की सामग्री – बलुआ पत्थर, संगमरमर, कांस्य, पीतल, कागज में निष्पादित मूर्तियां और पेंटिंग हैं।

ऑस्ट्रेलिया से आई पुरा महत्व की ये प्राचीन मूर्तियां और वस्तुएं भारत में एक बड़े भौगोलिक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन 29 पुरावशेषों का निरीक्षण किया, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत वापस लाया गया है। ये पुरावशेष 6 व्यापक श्रेणियों में हैं – शिव और उनके शिष्य, शक्ति की पूजा, भगवान विष्णु और उनके रूप, जैन परंपरा, चित्र और सजावटी वस्तुएं हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि ये मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार की सामग्री – बलुआ पत्थर, संगमरमर, कांस्य, पीतल, कागज में निष्पादित मूर्तियां और पेंटिंग हैं। बता दें कि ये पुरावशेष अलग-अलग समय अवधि से आते हैं, जो 9-10 शताब्दी ईस्वी पूर्व के हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें