बहराइच : जनपद के दो ब्लाकों में मोबाइल वैन से होगा कोविड टीकाकरण

सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वाहन

बहराइच l कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों के लिए राहत भरी खबर है । आगा खान फाउंडेशन के सहयोग से जनपद के दो ब्लाकों तेजवापुर व फखरपुर के दो पीएचसी क्षेत्र में मोबाइल वैन से टीकाकरण किया जाएगा । इस वैन में एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे, जो संबंधित ब्लाकों के दूरस्थ क्षेत्रों में घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों का टीकाकरण करेंगे । सोमवार को सीएमओ कार्यालय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर दो गाड़ियों को रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आगा खान फाउंडेशन जनपद के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड टीकाकरण में सहयोग कर रही है। जिसमें टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना , सत्र स्थल पर टीकाकरण में सहयोग करना आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि कम समय में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने में वैन सहयोग करेगी।
जिला स्वास्थ्य , शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि पखरपुर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलौरा बांसू व तेजवापुर ब्लॉक के तेजवापुर क्षेत्र में मोबाइल वैन द्वारा भ्रमण कर स्वास्थ्य कर्मी छूटे हुए लोगों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित करेंगे।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ योगिता जैन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० जयंत कुमार , आगा खान फाउंडेशन के जिला प्रबंधक सियाराम अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट