बीरेन सिंह ने दूसरी बार ली मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ

इंफाल : नोंगथोम्बम बीरेन सिंह ने सोमवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ग्रहण
की।
राज्यपाल ला गणेशन ने यहां राजभवन में समारोहपूर्वक श्री सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
श्री सिंह के साथ ही पांच कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें एक महिला हैं। बीरेन सिंह सरकार में नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के एक सदस्य भी हैं।
आज शपथ लेने वाले में मुख्यमंत्री के अलावा टी एच विश्वजीत, वाई खेमचंद, के गोविंदास, नीमचा किपगेन और अवंगबो न्यूमाई (एनपीएफ) शामिल हैं।
श्री गोविंदास को छोड़कर सभी मंत्री पिछली सरकार में भी थे।
उल्लेखनीय है कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ पुन: सत्ता में आयी है। भाजपा विधायक दल ने श्री बीरेन सिंह को केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में अपना नेता चुना था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट