जयपुर एयरपोर्ट पर महिला को जाली वीजा के साथ धर दबोचा गया, फिर…

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर नाईजीरिया महिला को जाली वीजा के साथ हिरासत में लिया गया है। सोमवार देर रात महिला दुबई से एयर इंडिया की फ्लाज के जरिए जयपुर पहुंची थी। इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो वीजा जाली पाया गया।

इमिग्रेशन वालों के पास कोई रिकार्ड नहीं

दरअसल, उसके पास वीजा लंबे समय पहले जारी किए जाने वाले वीजा जैसा था। साथ ही महिला के वीजा का इमिग्रेशन वालों के पास कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं था। इसके बाद महिला को रोक लिया गया। जांच में पता चला कि महिला जयपुर से दिल्ली की उड़ान पकड़ने वाली थी। उसके पास मिले जाली वीजा स्डूटेंड वीजा था।

जाली वीजा होने पर डिपोर्ट हुए सभी यात्री

नियमानुसार जाली वीजा होने पर संबंधित यात्री को डिपोर्ट कर दिया जाता है। इमिग्रेशन विभाग इसी की तैयारी कर रहा है। उधर कस्टम विभाग भी इस मामले में सक्रिय हो गया है। हालांकि विभाग इस तरह के मामले में सीधे दखल नहीं दे सकता है, लेकिन बीते दिनों अफ्रिकन मूल के तीन नागरिकों को ड्रग्स की तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है। इनके लिए पूरे देश के एयरपोर्ट पर अलर्ट है। ऐसे में इस महिला के ड्रग्स रैकेट से तार जुड़े होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें