बेजुबान के साथ दरिंदगी : करंट लगाकर बाघ की शिकारियों ने कर डाली हत्या, वन विभाग को मिला शव

बालाघाट। टाइगर स्टेट में एक बार फिर बाघ के शिकार का मामला सामने आया है। जिसमें शिकारियों ने करंट लगाकर बाघ की हत्या कर दी। बाघ के शिकार की लगातार घटनाओं के बाद अब टाइगर स्टेट में बाघों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

बालाघाट जिले का मामला

घटना प्रदेश के बालाघाट जिले की है जहां बाघ का शिकार करंट लगाकर किया गया है और बाघ की मौत के बाद उसका शव रेत में दफना दिया जिससे शिकार की खबर किसी को न लग सके। घटना की सूचना पर वन विभाग ने मौके से बाघ का शव बरामद कर लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है।

पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपी

इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग के एसडीओ अमित पाटोदी के अनुसार दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत राजस्व ग्राम हट्टा में नाले के किनारे रेत में एक बाघ का शव होने की सूचना मिली थी। बाघ का शव रेत में दबा होने की सूचना की सूचना पर वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और वन अपराध में दर्ज किया। वन अमला ने बाघ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें