भास्कर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर। पडरौना के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मनीष उर्फ मंटू जायसवाल ने कहा कि पूर्वांचल के प्रख्यात शिक्षाविद समाजसेवी स्वर्गीय पंडित अनिरुद्ध शुक्ला ने शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किया है। उन्होंने एक नहीं वरन प्राथमिक, जूनियर व इंटरमीडिएट स्तर के कई विद्यालयों की स्थापना में महती भूमिका निभायी। वह विराट व्यक्तित्व के महामानव थे।
उक्त बातें सदर विधायक श्री जायसवाल ने नेहरू इंटर कॉलेज मंसा छापर में श्री शुक्ल की 81वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करने के उपरांत कहीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ विजय दत्त शुक्ल एवं स्व0 अनिरुद्ध शुक्ल जी के सुपुत्र शैलेंद्र दत्त शुक्ल प्रधानाचार्य हनुमान इंटर कॉलेज पडरौना ने आगत अतिथि एवं शुभेच्छु जनों का स्वागत किया।
इस अवसर पर सादे समारोह में पहुंचे पडरौना के नवनिर्वाचित विधायक मनीष जायसवाल उर्फ मंटू ने भी उनको नमन करते हुए उन्हें शिक्षा जगत का अप्रतिम व्यक्तित्व बताया। इस जयंती के अवसर पर विद्यालय परिवार ने नव निर्वाचित विधायक मनीष जायसवाल को उनके विद्यालय में प्रथम आगमन परअंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक डॉ गोरख राय,प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र मणि त्रिपाठी,हनुमान इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज शर्मा।
वहीं स्काउट गाइड के जिला मुख्य युक्त अश्वनी कुमार पांडेय, रियल पैराडाइज के प्रबंधक डॉ निरेन पांडेय, प्रधानाचार्या डॉ सुनीता पांडेय भाजपा के जिला महामंत्री सुदर्शन पाल,मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्त, प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य रघुनाथ उपाध्याय सिंहासन पाल ,सीताराम कुशवाहा, इंदर चौधरी, सहित दुर्गा फाउंडेशन के आदर्श पाठक बेसिक शिक्षा के रविंद्र नारायण पांडेय स्काउट गाइड कमिश्नर सतीश श्रीवास्तव भाजपा के वरिष्ठ नेता किशोर यादव सौरभ जयसवाल मृत्युंजय दीक्षित राजीव मिश्र ग्राम प्रधान, संदीप मिश्र।
बता दें महंत चंद्रशेखर ओझा अनूप मिश्र सहित तपेश्वरी विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मार्कण्डेय मिश्रा विद्यालय के प्रवक्ता संपत कुमार चौबे संदीप सिंह अवधेश चंद्र तिवारी साधु शरण पांडे संजीव उपाध्याय जितेंद्र मणि शिवांशु शुक्ला अंशुमान अश्मित अक्षत शुक्ला सत्य प्रकाश त्रिपाठी चंद्रेश यादव अजय दत्त शुक्ला पशुपति नाथ दुबे , दिनेश चौधरी , दिनेश भारती , विवेक पांडेय आदि ने पंडित अनिरुद्ध शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व को याद किया।