
भास्कर व्यूरो
खड्डा, कुशीनगर। विकासखंड के ग्रामसभा बसडिला में शौचालय निर्माण परियोजना को अफसर जमकर पलीता लगा रहे है। यहां सामुदायिक शौचालय अधूरे है। बावजूद कागजों पर उन्हें पूरा दिखाया गया है। वताते चले कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को सफल वनाने के तहत निर्मित कराए गए सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।
खड्डा क्षेत्र में बने सामुदायिक शौचालय के हाल को बयां करती तस्वीर
संपूर्ण लागत की भुगतान होने के बावजूद शौचालय आधे अधूरे रह गये और जिला प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है। इस कारण से आम लोगों के लिए बने सामुदायिक शौचालय का लाभ लोगों के पहुंचने के पूर्व ही दम तोड़ चुका है। इन सामुदायिक शौचालय के अधूरे कामों के लिये जिम्मेदार लोगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण यह पूरी परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
जिला प्रशासन ने जिम्मेदारियों से झाड़ा पल्ला
शौचालय का आधा अधूरा निर्माण कराकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने फोटो खिंचवाने के साथ वाहवाही लूट कर सरकार का लाखों रुपए खर्च कर दिये। लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी बसडिला गांव में बने सामुदायिक शौचालय का लाभ गांव वालों को नहीं मिल पाया है। सनद रहे कि वर्ष 2018-19 में सामुदायिक शौचालय व स्नानघर का निर्माण रूपया 5,71000 में ग्रामसभा द्वारा कराया गया। जिसमें 4 सीटर शौचालय का निर्माण हुआ, बिजली वायरिंग व अन्य प्लास्टर हुआ।
दोषियों पर नही हो रही कार्यवाही
पानी की व्यवस्था हुई। लेकिन यहां बिजली कनेक्शन आज तक नहीं हो सका है। यहां समूह के द्वारा कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं लेकिन 2 वर्ष पूरे हो गए आज तक ग्रामीणों के लिए इसे उपयोग में नहीं लाया जा सका है। इस संबंध में बसडिला गांव के मुन्ना अंसारी का कहना है कि आज भी समुदायिक शौचालय अपूर्ण अवस्था में है अनेकों बार ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी से इसे चालू कराने का प्रयास किया गया। लेकिन अब तक चालू नहीं हो सका है।
वही बसडीला गांव के मुन्नी गुप्ता का कहना है कि 2 वर्ष हो गए चालू नहीं है लाइट की व्यवस्था नहीं है। एक बर्ष हो गए नए ग्राम प्रधान के लेकिन वह भी इसे चालू नहीं करा पाए। वहीं इस पूरे मामले पर जब खंड विकास अधिकारी राजीव मोहन त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला अब जाकर के संज्ञान में आ रहा है और इसे दिखाया जाएगा।