फतेहपुर  : उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ दी गई बच्चों को विदाई

भास्कर ब्यूरो

अमौली/फतेहपुर । सोमवार को उच्च प्रा० वि० अमौली के उच्च कक्षा के बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देकर विदाई दी गई। शिक्षिका रामरती ने सभी बालिकाओं के रोली टीका लगाकर शुभाशीष प्रदान किया। शिक्षिका प्रतिमा उमराव ने सभी छात्राओं को यह समझाया कि आगे कक्षाओं में भी अपनी पढ़ाई जारी रखें। किसी भी प्रकार से पढ़ाई को बाधित न करें और सदैव अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करें।

अपने गुरुओं के द्वारा दिये गये संस्कारों को जीवन में अपनायें। “न हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम, सफलता तुम्हारे चरण चूम लेगी” इन पंक्तियों के माध्यम से बच्चों को जीवन में सदा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाध्यापक श्रीकान्त वर्मा ने बच्चों को उनके अनुशासन एवं शिष्टाचार से विद्यालय में अध्ययन करने और विद्यालय की सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने के लिये सराहा। साथ ही अग्रिम कक्षाओं में लगन एवं परिश्रम से शिक्षा ग्रहण करने हेतु शुभकामनाएं भी दीं।

इस अवसर पर शुभा देवी, नीलम, सुमन, वन्दना, सोनी, अशोक एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को स्नेह एवं आशीर्वाद प्रदान किया। समस्त बालिकाओं को प्रतिमा उमराव ने सप्रेम भेंटकर कहा कि, “विद्यालय रूपी बगिया के, तुम हो नन्हे फूल। दिया संस्कार की जो शिक्षा, वह मत जाना भूल।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें