आरटीईः निर्धन भी अच्छे स्कूल में पढ़ा सकते हैं अपने बच्चों को

प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

गाजियाबाद। यदि आप की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है और आप अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में शिक्षा दिलाना चाहते हैं तो अब कोई चिंता की बात नहीं है। आप अपने वार्ड में अच्छे स्कूल में मुफ्त में बेहतरीन शिक्षा दिला सकते हैं। जी हां आरटीई राइट टू एजुकेशन (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत यह अवसर आपको मिल रहा है। इस साल नए सत्र के लिए आरटीई के तहत बच्चों के ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप को ऑनलाइन शिक्षा पंजीकरण करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आपको नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन ऑफ इंडिया या अन्य एजुकेशन से जुड़ी एनजीओ आपकी मदद कर रही है। यानी अब आप यदि सक्रिय हैं और अपने लाड़ले को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहते हैं तो धन की कमी आपके आड़े नहीं आएगी।
आरटीई यानि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (राइट टू एजुकेशन) अधिनियम के तहत जिस बच्चे के पिता या संरक्षक की वार्षिक आय एक लाख से कम है वह इस अधिनियम के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद 3 से 6 वर्ष आयु तक के बच्चे को आपके वार्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में निशुल्क शिक्षा मिलेगी ।
दरअसल शैक्षिक सत्र 2022 से शुरू हो चुका है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए यूपीआरटीई 25 (uprte25) वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, बच्चे के पिता अथवा संरक्षक का एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय का प्रमाण पत्र, बच्चे पिता/संरक्षक का जाति प्रमाण पत्र, बच्चे का आधार कार्ड, पिता/संरक्षक का आधार कार्ड, यदि बच्चे के पिता माता दिव्यांग हो तो दिव्यांग का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
इस अधिनियम के तहत शिक्षा ग्रहण करने ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रथम चरण में 2 मार्च से 25 मार्च तक आवेदन की तिथि घोषित की गई है। दूसरे चरण में 2 अप्रैल से 23 मई तक, तृतीय चरण में 2 मई से 10 जून तक आवेदन की तिथियां घोषित की गई हैं। इतना ही नहीं 26 मार्च से 28 मार्च तक स्कूल द्वारा प्रथम चरण के आवेदन का सत्यापन किया जाएगा। द्वितीय चरण में 25 अप्रैल से 26 अप्रैल तक तीसरे चरण के 11 जून से 13 जून तक फार्म का सत्यापन स्कूल द्वारा किया जाएगा। उसके बाद प्रथम चरण की लॉटरी की तिथि प्रथम चरण 30 मार्च, द्वितीय चरण की तिथि 28 अप्रैल तीसरे चरण में 15 जून घोषित की गई है। इसी तरह स्कूल में प्रवेश की तिथि प्रथम चरण की 5 अप्रैल,द्वितीय चरण की 5 मई तथा तृतीय चरण की 30जून घोषित की गई है।


एनजीओ में अभिभावकों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

आरटीई अधिनियम के तहत निर्धन के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा हासिल हो सके इसके लिए नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। एनजीओ की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजलि सिंह ने बताया कि वह संस्था अभिभावकों को जागरूक करने के लिए प्रचार के कई माध्यम अपना रही है, वही अभिभावकों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कत में भी मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि यदि कोई माता-पिता अपने बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण करने में असमर्थ हो तो जरूरी अभिलेखों की फोटो खींचकर जेपीईजी फॉरमैट में 9058462245 या 91059000514 पर व्हाट्सएप भेज सकते हैं। उन्हें अपने जनपद का नाम, अपनी निकाय का नाम, मोबाइल नंबर, वार्ड का नाम, वार्ड में आने वाले स्कूल का नाम भी व्हाट्सएप पर लिखकर भेजना होगा। इसके बाद संस्था ऑनलाइन आवेदन कराएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें