कुशीनगर : जहरीली टॉफी खाने से चार मासूमों ने तोड़ा दम, सीएम योगी ने दिये जांच के आदेश

भास्कर ब्यूरो

कसया , कुशीनगर। कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा उर्फ दिलीप नगर के सिसई लाठौर टोला में बुधवार को सुबह जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के बेहोश होने पर परिजनों ने एम्बुलेंस का इंतजार किया किन्तु विलंब होने पर बाइक से चारों बच्चों को सीएचसी कसया ले गए। जहां डॉक्टरों ने इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन बाइक से ही जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरवाजे पर सिक्के व टॉफी गिरी पड़ी

पोस्टमार्टम के बाद शाम को परिजनों द्वारा बच्चों के शवों को दफना दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एडीजी,डीआईजी गोरखपुर, डीएम व एसपी ने बेहाल परिजनों का सांत्वना दिया। मृत बच्चों के पिता की तहरीर पर कसया पुलिस तीन आरोपियों का हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बुजुर्ग महिला ने बच्चों को खाने को दिया

उल्लेखनीय है कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के सिसई लाठौर टोला निवासिनी मुखिया देवी सुबह घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी। इस दौरान उसे एक पॉलिथीन में पांच टॉफी और एक-एक रुपये के नौ सिक्के मिले। उसने तीन टॉफी अपने नातियों और एक टाफी पड़ोसी के बच्चे को दे दिया। चारों बच्चे टॉफी खाने के दस मिनट बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। इन मासूम बच्चों को तड़पता देख ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन किया।

पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव को परिजनों ने दफनाया

एंबुलेंस आने में विलंब होने पर एक-एक बच्चे को ग्रामीणों ने बाइक पर बैठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया पहुंचाया। परिजन बच्चों की को पुन: बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मृत बच्चों में रसगुल्ला का 5 वर्षीय बेटी मंजना, 3 वर्ष बेटी स्वीटी व 3 वर्षीय बेटा समर तथा बलेसर का इकलौता 6 वर्षीय बेटा आयुष शामिल है। चार मासूम बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंचे डीआईजी गोरखपुर जे रविंद्र गोंड, एडीजी अखिल कुमार, डीएम एस राजलिंगम, एसपी सचिंद्र पटेल, एसडीएम कसया वरुण कुमार पांडेय, तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह आदि ने पीड़ित परिजनों का सांत्वना दिया। पीड़ित रसगुल्ला की तहरीर पर पुलिस ने गांव के प्रेम, बाला व चाबश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फोरेंसिक टीम ने जांच कर नमूना लिया है।

सीएम योगी ने जताया दुःख, घटना के दिये जांच के आदेश

घटना के संबंध में डीएम एस राजलिंगम ने बताया कि जहरीली टॉफी को जांच के लिए सैम्पलिंग कर लिया गया है। जहरीली टॉफी की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में मृत बच्चों के पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें