सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में थाना लहरपुर पुलिस द्वारा डकैती/लूट/चोरी जैसे विभिन्न अपराधो में लिप्त कुल 09 अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
वहीं जिसमें विमल पुत्र चिरंजीव निवासी मो0 ठठेरी टोला कस्बा व थाना लहरपुर, गोलू उर्फ रघुवंश पुत्र कमलेश कश्यप निवासी निबौरी थाना लहरपुर, अरविन्द पासी पुत्र सोहनलाल निवासी कैथा गाजीपुर थाना लहरपुर, अमीस कुमार पुत्र रामजीवन, उपेन्द्र पुत्र रामजीवन पासी, विरेन्द्र कुमार पुत्र काशीराम लोध निवासीगण अम्बरसराय कस्बा व थाना लहरपुर, अजीत उर्फ अभय सिंह पुत्र सुरेश पासी निवासी बगहाढाक थाना बिसवां, योगेन्द्र लोनिया पुत्र पिंकू, धर्मेसुर पुत्र चेतराम निवासीगण नरेन्द्रपुर थाना सदरपुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत
अभियुक्तगण शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध थाना लहरपुर पर पूर्व से ही विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना लहरपुर पर मु0अ0सं0 154/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया है। वर्तमान समय में उपरोक्त सभी अभियुक्त जेल में निरुद्ध हैं। सभी अपराधियों की अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचनाध्साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।