अयोध्या । गोसाईंगंज विधानसभा अंतर्गत ग्रामसभा बैंती कला में 2 दिन पूर्व ग्राम प्रधान अनिल सिंह उनके भाई जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह सहित उनके कुछ साथियों के द्वारा उसी गांव के निवासी मोहम्मद हबीब के द्वारा अपनी ही खतौनी की जमीन में निर्माण को लेकर डेढ़ लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगा था जिसपर ग्राम प्रधान अनिल सिंह के द्वारा बताया गया कि निर्माण भूमि ग्राम समाज के अंतर्गत आती है।
वहीं जिसके बाद प्रशासन के द्वारा पैमाइश में पाया गया था कि जिस भूमि पर निर्माण किया जा रहा था वह भूमि उसी की खतौनी में मौजूद है उपरोक्त मामले के संबंध में ग्राम प्रधान अनिल सिंह व उनके भाई जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह सहित कई अन्य लोगों पर जबरिया घर में घुसकर मारपीट आगजनी व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था ।
थाना हैदरगंज पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों का 151 में चालान भी किया गया था फिलहाल दूसरे पक्ष हबीब खान के द्वारा मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत कर आरोपियों अनिल सिंह व सुनील सिंह सहित कई अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई जिसके उपरांत पुलिस के द्वारा ग्राम प्रधान अनिल सिंह जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह,मंगल सिंह, सचिन, राजा व रामप्रकाश के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में 147,323,504,506,436 व 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।