इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हुई भाजपा नेता के लड़के की हत्या के बाद पुलिस ने करीब सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, इस मामले में कलेक्टर ने आरोपियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश जारी कर दिए है, नगर निगम की टीम द्वारा जेसीबी की सहायता से आरोपियों के अवैध निर्माणों को ढहाया जा रहा है।
आरोपियों ने चाकू से गोदकर बेटे की हत्या कर दी
जानकारी के अनुसार छोटी सी बात पर हुए दो पक्षों के विवाद में भाजपा नेता उदय सिंह चौहान के बेटे सुजीत चौहान की आरोपियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी है, इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, इस मामले में आक्रोशित लोगों ने वाहनों को आग के हवाले करते हुए करीब 3 घंटे तक तांडव मचाया था, जिसके बाद स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, तब जाकर मामला शांत हुआ, हालांकि अभी भी चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है।
जानिए किन-किन पर दर्ज मुकदमा
पुलिस ने बताया कि पिगडंबर गांव के राजा वर्मा नामक व्यक्ति के यहां बोरवेल खनन का काम चल रहा था, इस दौरान धूल उडऩे के कारण दूसरे पक्ष ने बोरिंग मशीन बंद कराने को कहा, जिस पर विवाद ने तुल पकड़ लिया और कुछ ही देर में डंडे-लट्ठ चाकू आदि चलने लगे, ऐसे में चाकूओं से हमला करने के दौरान चाकू लगने से भाजपा नेता उदय चौहान के इकलौते लड़के सुजीत को चाकू लग गया।
वहीं मौके पर ही उसकी मौत हो गई, इस मामले में पुलिस ने लोकेश वर्मा, मलकेश वर्मा, मन्नू कन्हैयालाल, रोहित बनवारी, भूरा सुंदर, दर्शन प्रकाश और राकेश डॉन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने आरोपियों के देवपुरी कॉलोनी स्थित दोनों मकानों को तोडऩे के निर्देश दिए, जिस पर तुरंत कार्रवाई शुरू हो गई है। जेसीबी की सहायता से मकानों को तोड़ा जा रहा है।
पुलिस कर्मियों तक से मारपीट की गई
जानकारी के अनुसार महू तहसील के ग्राम पिगडंबर में बुधवार देर रात छोटी सी बात पर हुए विवाद से उपद्रव मच गया। दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें भाजपा नेता के बेटे की हत्या हो गई है। भाजपा नेता के बेटे की हत्या होते ही करीब दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया। उन्हें जो नजर आया उसके साथ मारपीट की, वाहनों में तोडफ़ोड़, ट्रक में आग और पुलिस कर्मियों तक से मारपीट की गई। मौके पर इस वारदात के जिसने भी वीडियो बनाना चाहा, उसका मोबाइल छीनकर आग के हवाले कर दिया।
नेशनल हाइवे 3 पर लगा सात किलोमीटर लंबा जाम
इस दौरान एनएच-3 फोरलेन पर कई किमी लंबा जाम लग गया। दो से तीन घंटे तक बदमाशों के आंतक से जाम में फंसे लोग दहशत में रहे। तीन थानों का पुलिस बल पहुंचा और आंसू गैस के गोले छोड़कर स्थिति पर काबू पाया। रात 11.15 बजे करीब सात किलोमीटर लंबा जाम खुला। हालांकि देर रात तक छिटपुट वारदात जारी रही
ये था मामला
बुधवार शाम करीब 7 बजे ग्राम पिगडंबर में एक परिवार द्वारा अपने प्लॉट पर बोरिंग करवाया जा रहा था। बोरिंग की धूल आसपास के घरों तक जा रही थी। इसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। वाद-विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। मारपीट में भाजपा नेता उदल सिंह चौहान के बेटे की मौत हो गई व दो अन्य घायल हुए। इसके बाद मतृक पक्ष की ओर से 30 से अधिक लोगों ने पिगडंबर चौराहे स्थित एनएच-3 फोरलेन पर उपद्रव मचाया शुरू कर दिया। जो मिला, उसे पीटने लगे। पेट्रोल पंप के पास टायर जलाकर जाम लगा दिया। थोड़ी ही देर में राऊ सर्कल से पीथमपुर की ओर लंबा जाम लग गया।
जाम में फंसी बस-कार के लोगों से छीने मोबाइल
उपद्रवियों ने जाम में फंसी बस और कार सवारों को भी नहीं बख्शा। जिनके हाथ में भी मोबाइल दिखा, बदमाशों ने उनसे मोबाइल छीने और जलते टायरों में डाल दिए। यहां से गुजर रहे एक बाइक सवार से मारपीट कर उसकी बाइक को भी आग लगा दी
पुलिस पर किया पथराव
घटनास्थल पर पहुंचने में ही पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि पुलिस को पास आता देख पथराव शुरू कर दिया। इससे कई वाहनों को नुकसान पहुंचा। इसके बाद किशनगंज, महू और राऊ थाने के पुलिस बल ने उपद्रवियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
हालांकि इसके बाद भी पथराव जारी रहा। वाहन छोड़कर जान बचाने के लिए भागते फिरे लोगसड़क पर अराजकता का हाल ऐसा था कि दो और चार पहिया वाहन सवार जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे। जाम के कारण वाहन फंसे हुए थे और उपद्रवी हर किसी को निशाना बना रहे थे। ऐसे में लोग वाहन छोड़कर जिधर से जगह मिली भागे और जान बचाई।