पाकिस्तान व पश्चिम बंगाल में हुई घटना के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

पाकिस्तान व पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का कड़ा विरोध

ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तान में दक्षिणी सिंध प्रांत के सुकुर जिले में हिंदू लड़की की हत्या व पश्चिम बंगाल में हाल ही में 26 हिंदुओं को जिंदा जलाने की घटना को लेकरलोगों में रोष है। बृहस्पतिवार को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पाकिस्तान और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का कड़ा विरोध किया है। ज्ञात हो कि पाकिस्तान में दक्षिणी सिंध प्रांत के सुकुर जिले के रोहरी गांव में हिंदू लकड़ी पूजा ओड्र राजपूत का जेहादियों ने जबरन धर्मातरण करने की कोशिश की थी। धर्मातरण का विरोध करने पर पूजा ओड्र राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूर्यवंशी क्षत्रिय ओड्र राजपूत महासभा, हिंदू युवा वाहिनी, अधिवक्तागण, गौ रक्षक दल आदि संगठनों की तरफ से ज्ञापन सौंपा गया है। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को गंभीरता से लेने की गुहार लगाई है। इस पर कड़े कदम उठाने होंगे। इस मौके पर अजेंदर सिंह, नबाब सिंह, हर प्रसाद राजपूत, केडी, अनी, रूपेश चौधरी, आचार्य सुनीत, सुभाष चंद्र, कृष्ण कुमार पराशर, जीवन सिंह राणा एडवोकेट, लखन सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट