मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 शुरू हो चुकी है। बोर्ड परीक्षा 2022 को नकल विहीन कराने केा लेकर काफी सख्ती की गई है। लेकिन ये सख्ती एक परीक्षा केंद्र पर बवाल में बदल गई। बोर्ड परीक्षा देने गई छात्रा ने हिजाब पहना हुआ था। परीक्षा केंद्र में भीतर जाने के लिए छात्राओं को हिजाब हटवाकर उनको प्रवेश पत्र के फोटो से मिलान किया जा रहा था।
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया
परीक्षा देने के बाद जब छात्राएं अपने घर पहुंची और उन्होंने परिजनों को यह बात बताई तो वे परीक्षा केंद्र पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों के साथ ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी हंगामा करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
घटना थाना किठौर क्षेत्र के कस्बा किठौर स्थित गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज की है। हाईस्कूल की प्रथम पाली में कक्ष निरीक्षक ने छात्रों से हिजाब हटाने को कहा तो छात्राओं ने पहले इसका विरोध नहीं किया। परीक्षा देकर लौटी छात्राओं ने घर पहुंचकर घटना के बारे में बताया। दोपहर दो बजे दूसरी पाली में इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा शुरू होने थी। इसी बीच परिजन और छात्र नेता के अलावा भीम आर्मी के जिला प्रभारी शान मोहम्मद समर्थकों के साथ पहुंचे और परीक्षा केंद्र पर हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों से नोकझोंक
सूचना मिलते ही किठौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस की प्रदर्शनकारियों से नोकझोंक हुई। पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्र नेता और उसके कुछ साथियों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई। परीक्षा केंद्र प्रबंधक जावेद अली ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान रोल नंबर मिलान करने के लिए चेहरा देखना पड़ता है। कॉलेज में किसी भी छात्रा से कोई बदसकूली नहीं की गई। किसी छात्रा के परिजनों ने भी शिकायत नहीं की है।