एमजे चौधरी
गाजियाबाद। जिला जेल में करीब 5 साल तैनात रहे डॉक्टर नितिन प्रियदर्शी का शासन ने जिला एम एम जी ट्रांसफर कर दिया। वही जेल में उनके स्थान पर डॉ चंद्रप्रकाश को तैनाती भी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि करीब 5 साल जेल में बंदियों को अपनी सेवाएं देने के उपरांत जेल प्रशासन और डॉक्टर्स के बीच आपस में समन्वय ना बैठने के कारण शासन स्तर से ट्रांसफर पोस्टिंग का एक पत्र जेल प्रशासन को प्राप्त हुआ। जिसमें डॉ नितिन प्रियदर्शी का तबादला जिला एमएमजी हॉस्पिटल में फिजिशियन के पद पर किया गया। वहीं जेल में डॉक्टर चंद्र प्रकाश की तैनाती भी शासन स्तर से हो गई। जहां डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने जेल पहुंचकर अपनी जोइनिंग की तो वही डॉ नितिन प्रियदर्शी ने भी एमएमजी पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया है। इसी बीच करीब 5 साल जेल में रहे डॉ नितिन प्रियदर्शी का जेल प्रशासन द्वारा भावभीनी विदाई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। डॉ नितिन प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल में बिताए 5 वर्ष और बंदियों की सेवा से बहुत कुछ सीखने को मिला । क्योंकि डॉक्टर का काम मरीजों की देखभाल करना और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना है । हालांकि जेल प्रशासन से इसमें काफी सहयोग मिला 4-4 जेल अधीक्षक उनके कार्यकाल में उनके साथ रहे । सभी जेल प्रशासन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया जाता है कि उन्होंने जेल में बिताए 5 वर्षों में उनका पूरा सहयोग किया। सभी को धन्यवाद दिया जाता है कि जेल की हर एक्टिविटी और गतिविधि को ध्यान में रखते हुए उन्हें और डॉक्टर्स की टीम को संभवत जेल प्रशासन ने मदद की। डॉक्टर का काम है कि जनता की सेवा करना ही परमोधर्म है। और इसी के चलते मैंने अपने 5 साल के जेल कार्यकाल में शानदार तरीके एवं ईमानदारी से बंदियों के स्वास्थ्य को लेकर पूरे मन से सेवा भाव किया। जेल अधीक्षक आलोक सिंह में जानकारी देते हुए बताया कि शासन स्तर से एक पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें जेल में करीब 5 साल रहे डॉ नितिन प्रियदर्शी का तबादला गाजियाबाद के सरकारी हॉस्पिटल एमएमजी कर दिया गया। वही जेल में उनकी जगह पूर्व में रहे डॉक्टर चंद्र प्रकाश की तैनाती कर दी गई है। डॉ चंद्रप्रकाश ने अपने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जेल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ एमके तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ नितिन प्रियदर्शी का कार्यकाल मेरे समय में बहुत ही अच्छा रहा और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी हैं। डॉक्टर नितिन प्रियदर्शी का शासन स्तर से हुए तबादले में उनका तबादला जिला एमएमजी हॉस्पिटल हो गया। डॉक्टर्स का काम है कि जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर कार्य किया जाए और इसी तरह डॉ नितिन प्रियदर्शी द्वारा कार्य को अंजाम दिया गया। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने अपनी जॉइनिंग कर ली है। पूर्व में भी डॉक्टर चंद्रप्रकाश जेल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें जेल की हर चीज से वाकिफ हैं और हर तरह के मरीजों को देखने में सक्षम है । लिहाजा बताया जा रहा है कि डॉक्टर चंद्रप्रकाश क्षय रोग विशेषक के तौर पर एमएमजी में तैनात रहे हैं। अब उनका तबादला डासना की जिला जेल में बतौर फिजिशियन के रूप में हुआ है।
खबरें और भी हैं...