
गाजियाबाद। कविनगर के आरडीसी के एक फाइनेंस कंपनी में 10 लाख के आभूषण व नगदी लूटकर भागने वाले बदमाशों में से एक बदमाश को स्वाट टीम व कविनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके पास से लूटे गए एक लाख रुपये, एक मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद हुआ है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि 0 2 दिन पहले आरडीसी स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 10 लाख रुपए की नकदी व आभूषण लूट लिए थे। तभी तो पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। आज देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कवि नगर में चेकिंग अभियान चलाया उसी दौरान मोटरसाइकिल पर एक युवक आता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की । रुकने के बजाय उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चला दी। गोली बदमाश के पैर में लगी और वह वही पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाश फफराना रोड मोदीनगर निवासी अंकित है।