
विरोध पर आरोपियों ने वकीलों को जमकर पीटा
सिकंदराबाद। बुलंदशहर न्यायालय से सिकंदराबाद लौट रहे वकीलों के साथ मिनी बस में सवार शातिरों बदमाशों ने चेन व मोबाइल लूट लिया।विरोध करने पर साथियों को बुला कर वकीलों को जमकर पीटा। वकीलों ने एक आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी गणेश शर्मा ने बताया कि वह बुलंदशहर जिला न्यायालय में अधिवक्ता है। शुक्रवार की देर से साय वह साथी अधिवक्ताओं नरेंद्र लोधी, नितिन यादव, वसीम के साथ मिनी बस से सिकंदराबाद लौट रहा था। बस में सवार तीन युवक ने गाँव चंदेरु के पास उनसे मोबाइल व सोने की चेन लूट ली। जिसके बाद वकीलों ने एक युवक को दबोच लिया। लेकिन इसी दौरान बदमाशो ने अपने गांव फोन कर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे आरोपी के साथियों ने मिनी बस में तोड़फोड़ करते हुए अधिवक्ताओं के साथ लोहे घूंसे व सरियों से हमला कर जमकर मारपीट की। जिसमें दो अधिवक्ता नरेंद्र व गणेश घायल हो गए ।उधर अधिवक्ताओं के साथियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ताओं द्वारा दबोचे गए आरोपी शादाब पुत्र शहनवाज को हिरासत में ले लिया। पीड़ित गणेश की तहरीर पर शादाब, फैजल,अदनान समेत अज्ञातों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिनमे से शादाब को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है।