मृतक राशन खा ले रहे डकार, पात्र मचा रहे हाहाकार

पत्रों की जगह, मृतकों का आ रहा है राशन

गढ़ आपूर्ति कार्यालय में 250 से अधिक आवेदन लंबित

राशन कार्ड बनवाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर लोग

नवीन गौतम/भूपेन्द्र सागर
हापुड/गढ़मुक्तेश्वर।
सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी क्षेत्र में पात्र लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। लक्ष्य पूरा हो जाने से आपूर्ति विभाग ने पात्रों का राशन कार्ड बनाने से साफ इंकार कर दिया, जबकि क्षेत्र में सैकड़ों लोग ऐसे हैं, जो पूरी तरह से अपात्र हैं, उसके बावजूद भी वह सरकारी राशन का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। जिन पर आपूर्ति विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके अलावा गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में ऐसे भी कई राशन कार्ड हैं, जिनमें मृतकों के नाम की भी यूनिट पर राशन मिल रहा है।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी पात्रों के राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं। इससे गरीबों को सरकार के सस्ते दर पर मिलने वाले राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में सैकड़ों लोग ऐसे हैं, जो पूरी तरह से अपात्र है, उसके बावजूद भी हर महीने सरकार द्वारा आने वाले निशुल्क राशन ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ गरीबों को राशन कार्ड बनवाने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। आपूर्ति विभाग में बैठे अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है कि लक्ष्य पूरा होने के कारण गढ़ नगर पालिका क्षेत्र में कोई राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। गढ़ आपूर्ति कार्यालय में ढ़ाई सौ से अधिक आवदेन हैं, जो लंबित है।

  • चार पहिया वाहन मालिक भी राशन का ले रहे लाभ

क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों लोग हैं, जिनके पास चार पहिया वाहन, पक्के मकान, सरकारी नौकरी समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। इसके बावजूद भी सरकारी राशन मिल रहा है। जिसके चलते पात्रों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे।

  • पिछले दिनों हुए सर्वे में हुई खानापूर्ति

आपूर्ति विभाग द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पिछले दिनों सर्वे किया गया था, जिसमें नौ सौ कार्ड धारकों को चिह्नित किया गया था, लेकिन सर्वे के दौरान सिर्फ औपचारिकता निभाईं गई, अभी तक भी अपात्रों के राशन कार्ड काटे जाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

  • मृतकों के नाम का राशन डकारा जा रहा

कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिनका कई माह पहले निधन हो चुका है, लेकिन आज भी उनके नाम का राशन सरकारी गल्ले की दुकान पर पहुंच रहा है। इतनी बड़ी लापरवाही विभाग द्वारा की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

  • कार्रवाई की जाएगी

सर्वे में गढ़ कस्बे के लिए नगर पालिका ईओ और ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक के अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया था। यदि मृतकों की यूनिट पर राशन लिया जा रहा है, गंभीर विषय है, जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(कमलेश चंद, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी)

  • ये है मामले

केस-1
गढ़ की मंडी चौब निवासी रेखा देवी का पांच माह पूर्व सड़क हादसे में निधन हो गया था, जिसके बाद में राशन कार्ड की सूची में सिर्फ 3 बच्चों का राशन आना था, लेकिन पिछले माह राशन वितरण के दौरान पॉश मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद मृतका रेखा का नाम भी आ रहा था, जबकि डीलर द्वारा सिर्फ तीन यूनिट पर ही राशन दिया गया।

केस-2
गढ़ के मोहल्ला राजीव नगर निवासी प्रेम कुमार का एक माह पहले निधन हो चुका है, लेकिन आज भी उनका राशन कार्ड की सूची में नाम है, मृतक की पत्नी मंजू ने बताया कि जब वह राशन लेने के लिए जाती है, तो मशीन में उनके मृतक पति का नाम भी आता है, लेकिन राशन डीलर सिर्फ एक ही यूनिट का राशन देता है।

  • कुल राशन कार्ड
    गढ़ नगर पालिका
    राशन कार्ड- 6912
    लाभार्थी (यूनिट)- 31014
    गढ़ तहसील के ग्रामीण क्षेत्र
    राशन कार्ड-70275
    लाभार्थी- (यूनिट) 310591

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें