गोंडा : बेसिक शिक्षा की परीक्षा सम्पन्न, कक्षा एक से आठ तक की बच्चों ने लिया भाग

गोंडा। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित वार्षिक परीक्षा शनिवार को सम्पन्न हुई। परीक्षा में कक्षा एक से आठ तक के बच्चें बड़े उमंग व उत्साह के साथ हिस्सा लिये। बच्चों में विशेष उत्साह का कारण करोना संक्रमण रहा। जिसकी वजह से लगभग दो साल से परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी थीं। इस क्रम में परीक्षा के अंतिम दिन आज कम्पोजिट स्कूल सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर में नामांकित 360 बच्चों में से 330 बच्चों ने हिस्सा लिया।

आज विज्ञान, गणित, प्रर्यावरण अध्ययन व कार्यानुभव की परीक्षा थी। कार्यानुभव परीक्षा के अन्तर्गत बच्चों ने बहुत ही आकर्षक वस्तुएं बनाई।इसके तहत कक्षा छरू की काजल पासवान व कक्षा आठ की नाजिरा बेगम ने गुलदस्ते, हाजिरा बेगम ने कान्हा के झूले का माडल, नन्दनी निषाद ने डलिया, सलोनी व निशा कश्यप ने दीवाल पीस व नबीला ने गेट का झालर बनाकर अपने शिक्षकों बलजीत सिंह कनौजिया,राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, अमरज्योति शर्मा, अनुराधा मिश्रा,पूनम यादव, देवेंद्र प्रताप व चित्रावती मौर्य को भेंट किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें