लखीमपुर खीरी : गृह राज्यमंत्री के आश्वासन पर अंतिम संस्कार को माने परिजन

तिकुनिया खीरी। बीते ब्रहस्पतिवार को ट्रक हादसे में दो की मौत मामले में परिजनों ने सड़क जाम कर घंटों पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा काटा मामला बढ़ता देख आनन फानन में पुलिस ने मामले को शांत करवाने की कोशिश लेकिन मामला शांत नही हुआ। परिजन ट्रक व चालक की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार न करने की अपनी मांग पर अड़े रहे है। पोस्मार्टम होने के बाद दोनों शवों के आने पर मृतक के परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। नाराज मृतक के परिजनों ने तिकुनिया कौडियाला मार्ग पर घटना स्थल के सामने दोनों शवों को रखकर सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया था जिससे प्रशासन के हांथ पैर फूल गए कोतवाली तिकुनिया पुलिस परिजनों को कई घंटों तक मनाती रही लेकिन परिजन मानने के लिए तैयार नही हुए जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी श्रद्धा सिंह व डीएसपी सुबोध कुमार जायसवाल को दी गई सूचना पर पहुंचे दोनों ने परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं हुए। परिजनों का कहना है कि जब तक वाहन चालक व ट्रक पकड़ा नही जाता तथा सरकार के किसी जिम्मेदार से मुआवजा लिखित में नही मिल जाता तब तक अंतिम संस्कार नही करेंगे।

हालांकि पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरा चेक करने के दौरान एक कैमरे में ट्रक दिखने की बात सामने आई है कुछ लोगो के मुताबिक ट्रक गजियापुर का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस गजियापुर के लिए निकल चुकी है।
गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी के आश्वासन के बात परिजन शवों का अंतिम संस्कार करने पर राजी हुए गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने पुलिस को ट्रक व चालक को जल्द गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए।
क्या था मामलाबीती बृहस्पतिवार को कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र के मंडी सीमित के पास सड़क किनारे कंजड़ बस्ती में एक ही चारपाई पर तीन बच्चे सो रहे थे। तिकुनिया से खैरटिया की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चारपाई के ऊपर ट्रक को चढ़ा दिया था जिससे दो बच्चों शंकर (14) पुत्र बुधराम, रवि (9) पुत्र कमलेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी एक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।आज दूसरा दिन बीतने के बाद पुलिस अभी तक ट्रक व चालक तक पहुंचने में कामयाब न हो सकी इससे परिजनों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें