पीड़ितों का आरोप जानबूझकर लगायी गई आग
बांकेगंज खीरी : बांकेगंज के दौलतपुर गांव में लगी आग से घर में रखासामान जलकर राख हो गया, वही 3 लोग बुरी तरह झुलस गये। आग की ज्वाला शान्त होने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बची आग की लपटों पर काबू पाया। आग को बुझाने में 3 लोग भी बुरी तरह झुलस गए, हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और इससे दो पक्षों में विवाद भी उत्पन्न हो गया । जिस घर में आग लगी है उस पक्ष का कहना है की यह आग जानबूझकर लगाई गई है इस बाबत दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी भी हुई है। गांव में बढते विवाद को देखते हुए डायल 112 पुलिस को सूचना दी गयी । मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस टीम ने स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया जिससे मौके पर स्थानीय पुलिस चौकी के सिपाही पहुँचे ।
बता दें कि शाम 5 बजे दिनेश कुमार यादव के यहां अचानक आग लग गयी । आग लगने के बाद घर में अफरा- तफरी मच गयी । इस पर सभी ग्रामीण भी आग बुझाने दौड़ पड़े। हवा की तीव्र गति के साथ आग लपटें और तेज हो गयी जिससे ग्रामीणों की हिम्मत भी हार गयी । उसके बाद सर्वेश कोटेदार द्वारा पंपिंग सेट लगाकर आग पर काबू पाया गया । ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने फायर बिग्रेड का कई बार नम्बर लगाया लेकिन फायर बिग्रेड का नम्बर नहीं लगा जब ग्रामीणों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया उसके बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुँची। वही अग्नि पीड़ित परिवार का कहना है कि यह आग जानबूझकर उसके पड़ोसी युवक ने लगायी है जिससे उन लोगों की पुरानी रंजिश चली आ रही थी ।
फिलहाल इस घटना में 3 लोग बुरी तरह झुलस गये हैं और वंशी यादव का पैर भी टूट गया है। वही गम्भीर रूप से झुलसे दिनेश यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।