बुलन्दशहर के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस व गौकशो की मुठभेड़! पांच गौकश गिरफ्तार

नरेन्द्र राघव
बुलन्दशहर।
जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में स्वाट टीम थाना पुलिस व गौकशो की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त करते हुए पांच गौकशो को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में घायल बदमाशों को अलग अलग सीएचसी मे भर्ती कराया गया।
आपको बता दें कि शनिवार रात्रि स्वाट टीम व अरनिया पुलिस को सूचना मिली कि अरनिया क्षेत्र के गांव रुकनपुर के जंगल में कुछ गौकश एकत्रित होकर गौकशी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। सूचना मिलते ही स्वाट टीम एवं अरनिया पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी पुलिस को देखकर बदमाश अलग अलग कारों से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन एक गाड़ी जिसमे तीन बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जबाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। घायल बदमाशों को सीएचसी अरनिया में भर्ती कराया गया, वही दो अन्य बदमाश दूसरी गाड़ी लेकर फरार हो गए। जिसकी सूचना पुलिस ने आसपास के सभी थानों को दी। सूचना पर सभी थानों की पुलिस ने गाडियों की चैकिंग करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस खुर्जा छतारी मार्ग पर चैकिंग करने में लगी थी, तभी एक गाड़ी को आते हुए देख गाड़ी रोकने का इशारा किया गया तो गाडी मे बैठे हुए बदमाशों ने पुलिस के इशारे पर गाड़ी को न रोकते हुए भागने का प्रयास किया। छतारी पुलिस ने जब गाड़ी का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। छतारी पुलिस ने जबाबी फायरिंग कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। वहीं घायल बदमाशों को पहासू सीएचसी मे भर्ती कराया गया।पुलिस ने मौके से पांचों बदमाशों से पांच तंमचे 315 बोर मय 08 जिंदा कारतूस व 05 खोखा कारतूस सहित एक कुंतल 90 किलो प्रतिबंधित पशु का मांस एवं गौकशी के उपकरण बरामद करने का दावा किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट