सड़क हादसे में युवक की मौत

थाने में बिलाप करती हुई मृतक की पत्नी और बच्चे

सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

मथुरा (छाता)। थाना छाता कोतवाली के अंतर्गत दौताना फ्लाईओवर के पास नेशनल हाईवे 2 पर गत रात्रि एक कार रिटिज यूपी 85 एच 3354 में सवार चालक ने हाईवे पार कर रहे धर्मपाल पुत्र यादराम निवासी रामनगर कॉलोनी बरसाना रोड छाता में टक्कर मार दी टक्कर लगते ही युवक की मौके पर मौत हो गई स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की सूचना पाते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया और उसकी पत्नी बच्चों के साथ मिलकर विलाप करती हुई थाने पहुंची वही थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी पूनम ने इस संदर्भ में थाना छाता पर मुकदमा पंजीकृत कराया है मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक धर्मपाल बहुत ही गरीब व्यक्ति है उसकी पत्नी पूनम कोका कोला फैक्ट्री में काम करती है उसी से उसके घर का लालन-पालन हो रहा है मृतक धर्मपाल के दो लड़की ज्योति नौ वर्ष मंजू 7 वर्ष और एक बेटा नितिन 4 वर्ष का है परिजनों ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा कर उचित कार्यवाही की मांग की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट