नोएडा के सेक्टर 49 कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय न्यूज एंकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। उसकी रुममेट और उसके परिवारजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसे जानबूझ कर चौथी मंजिल से धक्का दिया गया है जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बता दें कि नोएडा के सेक्टर 77 में हाइराइज बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर रहने वाली राधिका कौशिक ने कथित तौर पर वहां से कूद कर आत्महत्या कर ली थी।
लेकिन उसके परिवारवालों और उसके रुममेट ने बताई कि उसकी हत्या की गई है। उसकी मौत रात साढ़े तीन बजे के करीब हुई है। जांच में पुलिस ने बताया कि उसके कमरे से शराब की बॉटल भी पाई गई है। उस रात उसके कमरे में उसका कलीग एंकर भी था, हत्या का आरोप उसी पर लगाया जा रहा है।
राधिका कौशिक मूलरुप से जयपुर की है। एसएचओ गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने उसके कलीग सीनियर एंकर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वह पांच सालों से एंकरिंग कर रहा है। वह शादीशुदा है और उसकी चार माह की बेटी है। वह भी राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि जब राधिका गिरी तब वह बाथरुम में था।
इधर राधिका की फ्लैटमेट ने कहा
उसे नहीं लगता कि वह अपनी जान खुद ले सकती है उसे गिराया गया है और एक ही व्यक्ति ऐसा कर सकता है जो उसके साथ था। राधिका के पिता ने बताया कि उन्होंने पुलिस में साथी एंकर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। उसके खिलाफ आईपीसीकी धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया
न्यूज़ एंकर अविवाहित थी. उन्होंने बताया कि मृतका के मोबाइल फोन से भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. उन्होंने बताया कि उसके साथ घर में मौजूद राहुल अवस्थी ने पुलिस को बताया कि सुबह पौने चार बजे के करीब मृतका के घर से किसी का फोन आया. बातचीत के दौरान वह उत्तेजित हो गई, जब वह फोन पर बात कर रही थी, उस समय वह बाथरूम में चले गए. इसी बीच उन्हें किसी के गिरने की आवाज आई, जब उन्होंने देखा तो मृतका फ्लैट के अंदर नहीं थी. जब उन्होंने नीचे जाकर देखा तो वह फर्श पर मृत पड़ी थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. न्यूज एंकर की मौत की सूचना पाकर उसके साथ काम करने वाले कई पत्रकार घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. वहीं, अंतरिक्ष सोसाइटी में रहने वाले लोगों में इस घटना की वजह से दहशत है. वहां के लोग भी इसे हत्या का मामला बता रहे हैं.